राजनीति

क्या बिहार में होगा महाराष्ट्र वाला ‘खेला’? तेजस्वी ने बीजेपी नेता को दिया करारा जवाब

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदीप कुमार सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में महाराष्ट्र चैप्टर रिपीट नहीं हो सकेगा. दरअसल, बीजेपी एमपी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में विधायकों और सांसदों का अपनी पार्टी पर से भरोसा उठ जाने का क्या नतीजा हुआ ये सबने देखा है. उसी तरह बिहार में भी नीतीश सरकार पर से उनके सांसदों और विधायकों का विश्वास उठ रहा है. आने वाले समय में उनके सभी विधायक और सांसद, उनका साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लेंगे. इसी पर तेजस्वी ने पलटवार किया है.

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!