आलेख

बेशर्मी की हद…

(मनोज जायसवाल)

कितनों को देखो जो महज कुछ लाइक कमेंट की खातिर कोई कमर हिला रहे हैं तो कोई ठुमका लगा रही है। तो कोई डायलाग के लिए हमेशा तैयार दिखते हैं। बेशर्मी की हद इतनी पार हो चुकी है कि इंस्टा जैसे सोशल पटल में कई युवक युवती कई कुवारे तो कई शादीशुदा फिल्मी गानों के दो लाईनी पर अश्लीलता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं,जिस पर इन्हीं सरीखे लोग भद्दे कमेंट कर इनकी बेइज्जती और फैला रहे हैं। मोबाईल से लिये गये आपत्तिजनक गलत वीडियोज किस प्रकार समाज में अपराध को जन्म दे रहे हैं,बताने की जरूरत नहीं है।

संभवतया मां,बाप परिवार से दूर ये तथाकथित जोड़ियां जो मोबाईल पर वीडियो क्लिप बना कर कर डाल रहे हैं। इनके अभिभावक नहीं देखते शायद। खुद कई अल्प शिक्षित जो किसी तरह बेरोजगारी तो कुछ पहर काम कर उसी पैसे से ऐसा कर अपना भविष्य और बर्बाद कर रहे हैं। जिस प्रकार खुल कर कई युवतियां अंगप्रदर्शन कर रही है,इसका दुष्प्रभाव भी स्वयं को भोगना है। पुरूषों को उकसाने वाले दृश्यों से निश्चित ही इसका गलत प्रतिफल ही प्राप्त होगा।

 

 

इन लोगो के लिए एंड्रायड मोबाईल पर घर के कुछ भी ही …ही …बक बक का रिकार्ड कर ले वो बड़ी बात हो गई। समझते होंगे। जैसा स्तर वैसा सोच। वीडियो का बैकग्राउंड ही सबूत दे देता है कि अर्थाभाव में भी ऐसे लोग त्रस्त भी है और गरीबी से जूझते सस्ती लोकप्रियता की चाह के नशे की गिरफ्त में है। सबसे ज्यादा चिंतनीय कि युवतियां अपने शरीर की नुमाईश कर रही है। कई वीडियो में कुछ युवक अपने ही पत्नी की लाज बेचने अमादा दिखायी देते हैं। अश्लीलता की हद की सोशल पटल पर उन जैसी गंदी वीडियो से भर रही है जिसे सरकार पिछली दफा बैन किया। 

 

 

लेकिन इस प्रकार इंस्टा पर गंदी वीडियो जो इन दिनों शो हो रहा है। जल्द ही इस प्रकार के अश्लील वीडियोज पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है, तो कल तक लोग युवा पीढ़ी पर चिंता व्यक्त करते थे,आज बच्चों के हाथों में मोबाईल है विचार किया जा सकता है कि किस प्रकार हमारे संस्कृति संस्कार और हमारी सभ्यता के देश में कैंसर जैसा हानि पहूंचा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!