आलेख देश

‘ये बंधन है,स्नेह का’ मनोज जायसवाल संपादक सशक्त हस्ताक्षर कांकेर छ.ग.

(मनोज जायसवाल)

ये बंधन है भाई बहन के असीम स्नेह काǃ ये खुशियों का क्षण है, उस भविष्य का जो यह परिवार याद रखेगा। प्रथम दिन जहां मंडपाच्छादन की बेला पर पारंपरिक रूप से रस्मो परंपराएं निभायी जाती है, और अगले दिन तेल-मायन की बेला में घर परिवार के रिश्ते नातेदार भी इस खुशी उमंग में सभी सहभागिता निभातेे हैं।

छत्तीसगढ़ में विवाहोत्सव पारंपरिक वाद्‍य यंत्रों के बीच मन के तार पुरी तरह भींग जाते हैं, हरिद्रालेपन के लेप में। हमारे छत्तीसगढ की संस्कृति इसी असीम स्नेह एवं परंपराओं के बीच अन्य जगहों से अलग है, जो आत्मीयता का बोध कराती है।

नाच गान की बेला के बाद वह समय आता है,गोधुली बेला का जहां परिवार को बेसब्री से इंतजार होता है। पाणिग्रहण की इस बेला में मंत्रोच्चार एवं मंगलगान के बीच सात फेरे जिसे छत्तीसगढ़ में भांवर कहा जाता है, पडते हैं। लगन टिकावन की बेला के बाद जब बहन की विदाई का क्षण आता है, यह सबकी आंखों को नम कर देता है।

परंपराओं के बीच छोटा भाई का इस क्षण भी अहम किरदार होता है, जहां बहन को पानी पिलायी जाती है। और फिर यह बहन जो इस घर में पली बढी बचपना बीता विदा हो जाती है। एक नये घर परिवार से अपने मुल परिवार तक एक कडी के रूप में स्नेह संबंध बनाये रखने का कर्तव्य मजबुती से उन्हें निभाना पडता है। बहन के स्वामी यानि जीजा जी से सबको आस कि बहन जो स्नेह से परिवार में पली बढी वही स्नेह वही प्यार उन्हें उस पथ में मिले।

विदाई के तारतम्य यदि पिता का दर्द देखें शायद उनका कहना हो ‘विदाई’ वो शब्द जिसकी वो परिकल्पना नहीं की थी मैंने। शादी की फिक्र जरूर! सच कहें तो उसकी विदाई का ये अंदाजा नहीं था। पिता मन में सोचता है, इससे तो शादी की फिक्र ही अच्छी थी। लेकिन मानव जीवन के संस्कार में जो कि हम बंधे हैं। वो बीते ही पल जब अपारं खुशी हुआ। हर तरफ उमंग,उत्साह खुशी का माहौल और इस बीच प्रतिबद्ध संस्कारों में सातों जन्म में सदैव साथ रहने की दुवाओं के साथ भरे मंच पर अक्षत की टीका के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं जो हम दे रहे हैं। लेकिन विदाई के वक्त पिता के अंतस पर गमों का पहाड़! लेकिन और लेकिन बेटी के संसार को बसाना है, दिल में इन बातों के साथ पिता सिसकते रोते हुए बेटी की विदाई कर रहा है। रब से दुआ बेटी हमेशा सलामत रहे।

 

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!