साहित्यकार-परिचय –
श्रीमती इन्दिरा परमार
माता-पिता –
जन्म – 14 नवम्बर 1942 ग्राम-छेलिया, जिला बरमपुर(उड़ीसा)
शिक्षा –
प्रकाशन – अच्छी आदतें और स्वास्थ्य, निदिया रानी, विभीन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाओं का नियमित प्रकाशन, बाल एवं प्रौढ़ साहित्य के लेखन में विशेष अभिरूचि, आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से रचनाओं का नियमित प्रसारण।
पुरस्कार / सम्मान –
सम्प्रति- शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, धमतरी रायपुर में अध्यापन।
सम्पर्क – पीटर कालोनी,टिकरापारा धमतरी(छ.ग.)
”प्यार का यह प्रश्न मेरा”
कौन देगा पॉंव बोलो
आज ठहरी नदी को
चाहती है पार जाना
तट बंधी नैया किनारे।
मुखर होने के लिए
तैयार हैं, अरमान सारे।
कौन जो अपनाएगा मेरी
सभी नेकी बदी को।
प्यार का यह प्रश्न मेरा
एक उत्तर चाहता है।
मरूथली इस यात्रा में
एक निर्झर चाहता है।
कौन अपने में समाए
ऑंसयुओं की इस सदी को।
आज तक मेरे लिए
खिडकी न कोई खुल सकी क्यों
सफर से पहले उम्मीदें
लग रही बिल्कुल थकी क्यों?
कौन तोडेगा नियति की
मुंहजली इस चौहदी को।