”जल जगार में सरस्वती कला मंच कांकेर की प्रस्तुति”
(मनोज जायसवाल)
धमतरी,कांकेर(सशक्त हस्ताक्षर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धमतरी के गंगरेल में राज्य स्तरीय जल जगार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कांकेर की श्रीमती रीना लारिया के प्रयास से सरस्वती कला मंच कांकेर को भी प्रस्तुति का अवसर मिला।
सरस्वती कला मंच के अध्यक्ष मोहन सेनापति ने अपनी गायकों की टीम लेकर वहां अपनी प्रस्तुति दी जिसमें नंदनी फ़ोकर ने मेरी झोपडी के भाग खुल जाएंगे ….,मोहन सेनापति ने मेरे देश की धरती सोना उगले……सत्येंद्र सोनी ने कोरी कोरी नारियल चढ़े……..,अवधेश लारिया ने गीत गाता चल,………..एकता गुप्ता ने ढोल बाजे रे नगाड़ा बाजे रे……..,मीना श्रीवास्तव ने ये पड़ा जी जरा ताली बजा …………गीत प्रस्तुत किया।
मंच का सफल संचालन रीजेंद्र र गंजीर ने जल जगार के विषय में कविताएं प्रस्तुत कर की। गर्व सोनी ने गीतों का कंपोजिंग किया। धमतरी कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी द्वारा सरस्वती कला मंच के कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया सरस्वती कला मंच के अध्यक्ष मोहन सेनापति ने उनका आभार व्यक्त किया।