छतीसगढ़ की खबरें

‘महाशिवरात्रि’ पर लखनपुरी क्षेत्र के शिवालयों मे शिवभक्तों की भीड़

कांकेर(सशक्त हस्ताक्षर)।  ‘महाशिवरात्रि’ पर्व पर अलसुबह से क्षेत्र की ‘पुण्य सलिला’ महानदी घाट पर पुण्य स्नान करने वालों की भीड़ लगी रही। इसके साथ क्षेत्र के लखनपुरी,अरौद,नाथियानवागांव,टांहकापार,हाराडुला,कोटतरा क्षेत्र सहित इसके साथ कांकेर जिले के अन्य सभी शिवालयों में काफी भीड़ रही। में स्थित  आदि ‘शिवालयों‘ में रूद्राभिषेक,जलाभिषेक चलता रहा।  आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।

लखनपुरी औद्योगिक प्लांट क्षेत्र में स्थित पं. बुढ़ेबाबा परमधाम आश्रम के बाजू में कोरोना काल के बाद पहले मेले का आयोजन हुआ जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया। वहीं लखनपुरी औद्योगिक प्लांट की प्रथम कृषि पाईप ‘कनिष्क इंडस्ट्री’ का शुभारंभ किया गया। इसके संचालक अमित एवं विमल नागपाल ने सशक्त हस्ताक्षर को बताया कि यह फुली आटोमेटिक छत्तीसगढ़ का प्रथम युनिट है,जिसमें उत्कृष्ट क्वालिटी के पाईप का निर्माण आरंभ हो चुका है। यह क्षेत्र ही नहीं छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।

लखनपुरी बाजार से लगे परदेसी बाबा मंदिर से राजमार्ग तक गाजेबाजे के साथ शिव बारात निकाली गई। जिसमें धमतरी क्षेत्र से आये कई भक्तों ने बारात में विभीन्न रूप धर कर नाचते गाते पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वर्गीय परदेशी बाबा के घर तक आकर पुनः मंदिर को लौट कर पूजा अर्चना करते कई लोगों ने बारात में शामिल हुए।
युं तो सुबह से ही शिवमंदिरों में भीड़ रही इसके साथ सार्वजनिक रूप से सभी के लिए आयोजन भंडारे में देर रात्रि तक लोग प्रसाद ग्रहण करते देखे गये। पं. बुढ़ेबाबा परमधाम आश्रम के महाराज सदानंद शास्त्री ने बताया कि खदरही भाठा आश्रम में पिछले कोरोना काल के बाद पुनः पहले जैसा लोगों की आवाजाही शुरू हुई है। लोगों की अपार भीड़ देख कर काफी खुशी हो रही है। आयोजन में विशेष रूप से शासन के कोरोना नियमों के मुताबिक मास्क का ख्याल रखा गया और लोगों से विनती की गई थी कि मास्क लगाकर ही आयोजन में शरीक हों।

 

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!