छतीसगढ़ की खबरें राज्य

कन्या स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की छात्राओं ने अंतिम सेमेस्टर की छात्राओं को विदाई दी

कांकेर(सशक्त हस्ताक्षर)।  गत दिनों शासकीय  इंदरू केंवट  कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर की एम ए द्वितीय सेमेस्टर की समस्त छात्राओं ने बड़े ही सद्भभावना के साथ अपनी अग्रजा बहनों को विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।एम ए चतुर्थ सेमेस्टर हिंदी की छात्राओं को जिनमें कु कृति कुंजाम, कु वर्षा तारम, कु शिल्पा उइके, कु देवकी नेताम, कु सत्या चक्रधारी, कु नीलम ठाकुर, कु अंजू नेताम आदि को महाविद्यालय की एम ए हिंदी द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने हिंदी विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ रामायण प्रसाद टंडन के संयोजन एवं कुशल निर्देशन में भव्य स्वागत एवं सम्मान के साथ तथा साथ ही याद के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट कर और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए खुशहाल वातावरण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

अनुसंधान कार्य भी कीजिए

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बी समुंद भी आमंत्रित थे। जनभागीदारी से नियुक्त गरिमा पाठक भी शामिल थीं। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष ने अंतिम सेमेस्टर की छात्राओं को सुभाषीर्वाद के शब्दों के तहत बताया कि ष्आप सभी छात्राएं उच्चतम अंको के साथ परीक्षा परिणाम लाएं और कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए भरसक प्रयत्न कीजिए आपको जरूर सफलता मिलेगी। और आप विश्व विद्यालय से पी-एच,डी की परीक्षा पास करते हुए अनुसंधान कार्य भी कीजिए। अगर आप इस क्षेत्र में आप सफलता हासिल करते है तो कल को आप महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर जैसे सम्मानित पद पर पदस्थ रहेंगे। इससे आपको कोई नहीं रोक सकता। पी-एच डी शोध केंद्र के रूप में हमारा महाविद्यालय स्थापित है। आपको इसका पूरा पूरा लाभ उठाना चाहिए और आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई आये तो अपने प्रोफेसर ,विभागाध्यक्ष एवं शोधनिर्देशक से भी परामर्श अवश्य लीजिए। कुलमिलाकर आप सभी को मैं अंतस्तल से शुभकानाएं देता हूँ। कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कु शिवांगी नागवंशी, कु सोहनतीं भास्कर, कु सोनबती, कु मनीष चंदेल, रूखमणी कुंजाम, पूजा फरडिया, कु सुषमा नाग, कु सुषमा कुंजाम, कु घरात, रवीना कोसमा, आदि छात्राएं शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थीं। इस प्रकार कार्यक्रम का कुशल संचालन कु रजनी कर्मा एवं ह्रिचा यादव ने किया।

 

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!