साहित्यकार-परिचय –
श्रीमती इन्दिरा परमार
माता-पिता –
जन्म – 14 नवम्बर 1942 ग्राम-छेलिया, जिला बरमपुर(उड़ीसा)
शिक्षा –
प्रकाशन – अच्छी आदतें और स्वास्थ्य, निदिया रानी, विभीन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाओं का नियमित प्रकाशन, बाल एवं प्रौढ़ साहित्य के लेखन में विशेष अभिरूचि, आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से रचनाओं का नियमित प्रसारण।
पुरस्कार / सम्मान –
सम्प्रति- शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, धमतरी रायपुर में अध्यापन।
सम्पर्क – पीटर कालोनी,टिकरापारा धमतरी(छ.ग.)
”ऑंखे भर आई”
फूल-सी ऑंखे भर आई।
अरूण शिक्षित पर कहीं न दिखती चंचल अरूणाई।
फूल-सी ऑंखे भर आई।
बगिया को पड गया आज है
खुश्बू का टोटा।
पत्तों की मरमरी हाट का
हर सिक्का खोटा।
जले टाट-सी लगती है रेशम की परछाई।
फूल सी ऑंखे भर आई।
धूमधाम उजडे खेतों में
चॉंदनियां रोई।
गॉंव पहुॅंचने से पहले ही
पगडंडी सोई।
नहीं किसी की भी ऑंखें में सपनों की झॉंई!
फूल-सी ऑंखे भर आई।
नहीं रहे अब दूर दूर तक
बॉंसुरिया से दिन।
कदम कदम पर धुॅंआ फैलता
जाता है पल छिन।
याद नहीं रहती सागर को अपनी गहराई।
फूल सी ऑंखे भर आई।