“बेस्ट पोएट नेशनल अवार्ड डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति को”
(मनोज जायसवाल)
रायपुर (सशक्त हस्ताक्षर)। सुदीर्घ साहित्य सेवा एवं हरफनमौला साहित्य लेखन के लिए विख्यात साहित्यिक सितारे डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति को बेस्ट पोएट ऑफ दी ईयर चयनित किया जाकर नेशनल अचीवर्स अवार्ड 2023 प्रदान किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान सोसियली इण्डिया फाउंडेशन मध्यप्रदेश द्वारा प्रदान किया गया है। इस सम्मान के तहत उत्कृष्ट क्वालिटी का सम्मान पत्र, ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया गया है। सर्वप्रथम फाउण्डेशन के जूरी पैनल द्वारा प्रशासनिक अधिकारी डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति के असाधारण साहित्यिक अवदान एवं वैश्विक लोकप्रियता के आधार पर “बेस्ट पोएट ऑफ दी ईयर” चयन किया गया। ततपश्चात उन्हें नेशनल अचीवर्स अवार्ड- 2023 प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस आशय की सूचना रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से पूर्व में दी गई थी।
49 पुस्तकें प्रकाशित
मस्तूरी-बिलासपुर निवासी डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग में उप संचालक हैं। वे छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। उनकी अब तक गद्य और पद्य की सभी प्रमुख विधाओं में 49 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अलावा 11 साझा काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं तथा अनेक पुस्तकें प्रकाशनाधीन हैं।
उल्लेखनीय है कि श्रेष्ठ लेखक के रूप में विश्व रिकॉर्ड में दर्ज तथा देश के 100 महान व्यक्तित्व में शामिल डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति को वर्ष 2022-23 का प्रतिष्ठित भारत भूषण सम्मान, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, अमेरिकन एक्सीलेंट अवार्ड तथा विगत माह नव्या फाउण्डेशन पश्चिम बंगाल द्वारा राष्ट्रीय साहित्य शिरोमणि सम्मान भी प्रदान किया गया है।
प्रदेश भर से मिल रही बधाईयां
डॉ. किशन टण्डन ‘क्रान्ति’ की इस उपलब्धि पर उन्हें परिजनों एवं अनेक विख्यात हस्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। इसमें साहित्य जगत के डॉ. आर.पी. टण्डन, डॉ. जे.आर. सोनी, डॉ. प्यारेलाल आदिले, श्रीमती शिरोमणि माथुर, जुगेश बंजारे धीरज, मणिशंकर दिवाकर गदगद, गणेश्वर आजाद गँवईहा, डॉ. गोवर्धन मार्शल, तिलक तनौदी स्वच्छन्द, डॉ. स्वामीराम बंजारे, मनोज खांडे मन, सुरजीत क्रांति, डॉ. मदन लाल कुर्रे, डॉ. विकास कोसले, बेदराम जाटवर वेदांज, राजेंद्र गेंदले, अश्वनी कोसरे प्रेरक, डॉ. यशपाल सिंह निराला, कामिनी पुरेना, कौशिल्या खुराना, डॉ. श्यामा कुर्रे, देव मानिकपुरी, टी.विजया लक्ष्मी, सुचित्रा सामंत सिंह, नवीन कुमार कुर्रे, बुंदराम जांगड़े, कार्तिक पुराण घृतलहरे, डॉ राखी कोर्राम, डॉ. मीराआर्ची चौहान, सेवकराम निषाद, कु. गरिमा पोयाम, सुरेश कुमार चन्द्रा, पुष्पराज अनंत, अशोक बंजारे, रमेश कुमार टण्डन, रामायण प्रसाद सूर्यवंशी, कमलेश कमल, डॉ. कुंज किशोर, मंजू कुंज, गणेश महंत नवलपुरिहा, अनिल मौर्य अनल, सशक्त हस्ताक्षर के प्रधान संपादक मनोज जायसवाल, छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित समाजसेवियों में एस कुमार मनहर, के.के. निरनेजक, मालिक राम घृतलहरे, कृष्ण कुमार पटवर्धन, रीना बिकाश दास, डी.पी. दुबे, धर्मेश बंजारे तथा अन्य गणमान्य नागरिक प्रमुख हैं।