बरेली(सशक्त हस्ताक्षर)। सार्थक ट्रेडर्स व दयाल धर्म काँटा के डी.एल. गंगवार द्वारा होली मिलन एवं कवि सम्मेलन के साथ साहित्यकारों का सम्मान समारोह का आयोजन बरेली के उस्ताद शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक ब्रह्मानंद दीक्षित ने किया।
यह थे, उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक एम.पी.आर्या तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख आदि रहे। कार्यक्रम में बरेली से विनय साग़र जायसवाल के अतिरिक्त हिमांशु श्रोतिए ग़ज़लराज पीयूष गोयल बेदिल ,सत्यवती सिंह सत्या तथा हाफ़िज़ गंज से मुस्तफा साहिल नवाबगंज के चिरपरिचित ओज कवि एड चौतन्य चेतन ,रईस कुरेशी ,राम मोहन गंगवार आदि ने अपनी ग़ज़लों गीतों से श्रोताओं को आनंद विभोर किया ।अंत में डी एल गंगवार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।