Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें साहित्य कला जगत की खबरें

‘अर्थ फाउंडेशन’ की बैठक बहु नवागांव में सम्पन्न

बेमेतरा(सशक्त हस्ताक्षर)।गत 16 मई को बेमेतरा जिलांतर्गत बहू नवागांव में अर्थ फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक आदरणीय (अधिवक्ता) कोमल मानदेव एवं (अधिवक्ता) मणिशंकर दिवाकर तथा राजा लाल बंजारे  के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

बैठक में सर्वप्रथम दुर्घटना में दिवंगत सोनदास मानदेव जी को श्रद्धांजलि दिया व उनके पुत्र को अर्थ फाउंडेशन की ओर से 7हजार की संवेदना प्रकट कर राशि प्रदान की गई । इसके पश्चात संतोष जांगड़े एवं बिलोक खरे फाउंडर सदस्यों के द्वारा अर्थ फाउंडेशन की जानकारी समस्त सदस्यों को प्रदान की गई।

सभी क्षेत्रवासियों ने अर्थ फाउंडेशन के समाज को आर्थिक सशक्तिकरण व स्वरोजगार हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की। तत्पश्चात आदरणीय (अधिवक्ता) कोमल मानदेव ,(अधिवक्ता)‌ मणिशंकर दिवाकर ,मैनादेवी मांडले ,‌ हिरऊ जांगड़े जी के साथ क्षेत्र के सम्मानित 50 लोगों ने अर्थ फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक में प्रमुख रूप से फाउंडर सदस्यों के रूप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम कवर्धा के जिला प्रबंधक ए.डी.भास्कर,शंकराचार्यक यूनिवर्सिटी के एच.ओ. डी. डॉ राम मनोहर जी, बिलोक खरे,संतोष जांगड़े, बिपेंद्र बघेल,घनश्याम रॉय,हेमंत कुर्रे उपस्थित रहे।

बैठक में कमलेश डिंडे,प्रेमदास दोहरे सचिव,भुवन दास जांगड़े, ईश्वरी लाल घृतलहरे, राजेश कुमार मिरी,ईश्वर लाल नवरंगे,डी सी डेहरे,कुंजराम गेन्डरे, चिंताराम बघेल,भूपेंद्र मांडले,लालू मानदेव,पिलादास,पुनीत राम,यादकुमार गायकवाड़, मनोज गायकवाड़, पुरनकुमार,राजेश मार्कण्डेय,अनिल बारमते,छेदीलाल, अमित टंडन,अशोक कुमार, राजा बघेल आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!