डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति की 4 पुस्तकों का विमोचन एवं कवि सम्मेलन 17 को
–डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति की 4 पुस्तकों का विमोचन एवं कवि सम्मेलन 17 सितम्बर को खपरीपुरी धाम में
रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर)। रायपुर जिलांतर्गत जनपद पंचायत आरंग के खपरीपुरी धाम में 17 सितम्बर 2023 (रविवार) को सन्त शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की पूजा-अर्चना एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना के वाचन पश्चात छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत एवं राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान प्राप्त समिति- छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में गुरु गद्दीनसीन मुक्तिदास जी के मुख्य आतिथ्य में साहित्य वाचस्पति डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति की चार पुस्तकों का लोकार्पण होगा। इन कृतियों में – 1. यादों की शमा- राष्ट्रीय साझा काव्य-संग्रह, 2. अहसास के रंग- काव्य संग्रह, 3. स्पन्दन- काव्य संग्रह और 4. रहम के रोटी- छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह शामिल हैं।
इसके अलावा साझा संकलन में शामिल 52 साहित्यकारों को छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा “कलमकार साहित्य शिखर सम्मान- 2023” एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। तत्पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से जाने माने कवि एवं साहित्यकार भाग लेंगे। इसमें बिलासपुर, रायपुर, बेमेतरा, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार, मुंगेली, जांजगीर इत्यादि जिले के कलमकार शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भाई राजा स्वामी के संयोजन में सरपंच, खपरीपुरी धाम द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही है। आसपास के ग्रामवासियों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।