Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें राज्य

”प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री समक्ष रखी मांगे”

(मनोज जायसवाल)

-लंबे समय से छत्तीसगढ़ के सरकारी स्वास्थ्य कर्मी नियमितीकरण, वेतन वृद्धि सहित कई मांगों के संदर्भ उद्वेलित होते रहे हैं। पर अभी तक मात्र आश्वासन के झुनझुने पकडाये जाते रहे हैं।

रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर)। छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारियों में नर्सिंग आफिस एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पिछली दफा कांग्रेस के शासन काल में राजधानी रायपुर में किए गए हड़ताल अवधि में रोके गए वेतन अनापत्ति तथा अन्य कई मांगों के संदर्भ सौजन्य भेंट किया गया। संगठन की इन मांगों के संदर्भ स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल तथा ओपी चौधरी को अपना ज्ञापन सौपा जिस पर जल्द ही कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है।

ओपी चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन को रोके जाने के कार्य को अमानवीय बता कर स्वास्थ्य मंत्री से बात की और मंत्रालय स्तर पर तत्काल वेतन आहरण करने के निदेश दिये। यदि यहां पर कोई तकनीकी समस्या आई तो इन मुद्दों को केबिनेअ की मीटिंग में पटल पर रखकर पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। इस तारतम्य जल्द ही वेतन आहरण का आदेश और अनापत्ति मिलने की संभावना है।

तत्संबंध में मुख्य सचिव मंत्रालय, अपर मुख्य सचिव मंत्रालय, संयुक्त सचिव मंत्रालय, संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं से भी मुखातिब होकर चर्चा की गई। कुल मिलाकर संघ के इस कदम पर जल्द कि क्रियान्वयन होगा और स्वास्थ्य कर्मियों को लाभ मिलेगा यह बात सामने आ रही है।

हाल में मुख्यमंत्री से भी सौजन्य भेंट किया
गौरतलब है‚ कि विभागीय कर्मियों ने अपनी समस्याएं बताई कि स्टाफ नर्सेस की कई वर्षों से पदोन्नति नहीं हो रही है संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत अनेक स्टाफ नर्स बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों हेल्थ फेडरेशन के हड़तालियों की लगभग 2800 स्वास्थ्य कर्मचारियों की बर्खास्तगी एवं निलंबन की समस्त कार्यवाही शून्य होने के बावजूद हड़ताल अवधि का वेतन अभी तक नहीं मिला। जबकि उस दौरान के अन्य सभी हड़तालियों को हड़ताल अवधि का वेतन मिल चुका है, सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों मात्र का ही हड़ताल अवधि का वेतन अब तक अप्राप्त है।

उच्च शिक्षा के लिए सेवारत नर्सेस को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने पर भी उच्च अधिकारियों द्वारा रोक लगाई गई है ।हेल्थ फेडरेशन की हड़ताल की 5 सूत्रीय मांगों में से कोई भी मांग पूरी नहीं हुई पूर्ववर्ती सरकार के सारे आश्वासन और वादे झूठे निकले। माननीय मुख्यमंत्री जी से सौजन्य मुलाकात करते हुवे प्रांतीय संयुक्त सचिव सविता सिंह ने कहा कि हेल्थ फेडरेशन की हड़ताल 21 अगस्त 2023 से 13 सितंबर 2023 तक जारी रहा जिसके बीच मंच पर हमारी मांगों के समर्थन में माननीय ओ.पी. चौधरी ,वित्त मंत्री छ ग.शासन., माननीय उप मुख्यमंत्री छ.ग.अरुण साव, हेल्थ फेडरेशन के मंच पर आकर हम स्वास्थ कर्मियों की मांगों को जायज बताकर सहानुभूतिपूर्वक समर्थन दिया था और उनके द्वारा सत्ता में आने पर मांगों को पूरा करने का आश्वाशन भी दिया गया था ।

तत्संबंध में इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर अपना मांग ज्ञापन सौपी गई है।

स्वास्थ्य कर्मियों की इस टीम में प्रमुख रूप से नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की प्रांताध्यक्षक्त.रीना राजपूत मेकाहारा अध्यक्ष रंजना सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन की प्रांताध्यक्ष सुमन शर्मा,संभागाध्यक्ष रायपुर घनश्याम बंजारे,संभाग उपाध्यक्ष रायपुर तृप्ति साहू, जिला महासमुंद पदाधिकारी सरस्वती साहू ,जिला संरक्षक जिला कांकेर पुष्पा मरकाम,ब्लॉक अध्यक्ष चारामा गीता नाग एवं अन्य पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

error: Content is protected !!