Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें

चेंबर आफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

– चेंबर आफ कामर्स के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने चेंबर के प्रतिनिधि मंडल के साथ कलक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं एसडीएम को मांग संदर्भित ज्ञापन सौंपा है।

(मनोज जायसवाल)
कांकेर (सशक्त हस्ताक्षर)। बस्तर प्रवेश दृवार कांकेर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कांकेर जिला इकाई के नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने चेंबर की नई टीम एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर कांकेर कलक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी  श्रीनेताम से सौजन्य भेंट करते हुए मांग ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कांकेर में स्मार्ट बाजार विकसित किए जाने एवं कांकेर चेंबर भवन हेतु मांग पत्र सौंपा है। भवन नहीं होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ व्यापारियों की अन्य समस्याओं को लेकर भी आवश्यक चर्चा भी की गयी है। . इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कांकेर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा,महामंत्री प्रदीप जायसवाल,प्रदेश सलाहकार हाजी वल्ली मोहम्मद,उपाध्यक्ष राधाकृष्ण मोटवानी,उपाध्यक्ष महिपाल मेहरा,उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, मंत्री राजू लच्छानी, उदय शर्मा (बंटी ) शामिल हुए। इन पदाधिकारियों ने सशक्त हस्ताक्षर को बताया कि दीपक शर्मा की नियुक्ति से एक नई जान और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। सक्रियता ही कहा जाये कि इन समस्याओं को दूर करने विशेष पहल की जा रही है

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!