साहित्यकार परिचय
कु. माधुरी मारकंडे
जन्मतिथि – 05.01.1995,बलियारा(धमतरी)
माता-पिता – श्रीमती दिलेश्वरी, श्री नारायणदास मारकंडे
शिक्षा – एम ए राजनीति विज्ञान, डीसीए
प्रकाशन – एक कविता संविधान नियमित लेखन
सम्मान – 2013 निबंध प्रतियोगिता में कलेक्टर द्वारा
सम्प्रति-
संपर्क- ग्राम बलियारा पोस्ट भोथली जिला-धमतरी (छ.ग.) मो. 9329124373
”चर्चा”
हां!
आज चर्चाओं में तो है
और
इस चर्चाओं में शामिल
हर कोई है……।
चर्चाओं में तो है
प्रतियोगिताओं के दौड़ में
सफलता की होड़
जीवन की वजूद
कहां
सबका अपना अपना पर्चा
भी तो है
हर कोई
और हर विषय
आज चर्चाओं में तो है……।
गलियों में
मोहल्ले में
जीवन के भावों में
आज इन चर्चाओं में
शामिल हर कोई है……..।
शहरों में बाजारों में
जीवन के भावों में
विध्वंस होते प्रकृति की
दुर्दशाओं का चित्रण……
हां !
आज चर्चाओं में तो है
निरंतर गिरते भूजल स्तर
और
निरंतर करते वृक्षों का
और दफन होते जीवन
बादलों में
निरंतर प्रवाहित होते काली धुएं से सिमटते जीवन
और
छिन होते प्राण वायु
हां!
चर्चाओं में तो है
और इस चर्चाओं के समुंदर में
शामिल
यहां हर कोई है……।