‘गजलराज’ के प्रथम ग़ज़ल संग्रह का बरेली में हुआ विमोचन
-पाल पब्लिकेशन की सम्माननीया लीना पाटिल द्वारा कृति निःशुल्क प्रकाशित।
बरेली,उत्तरप्रदेश (सशक्त हस्ताक्षर)। नगर की वरिष्ठ साहित्यकार निरूपमा अग्रवाल के निज निवास पर शायर राज शुक्ल गजलराज के प्रथम गजल संग्रह का लोकार्पण समारोह एवं सम्मान समारोह का गरिमामयी स्नेहिल व प्रफुल्लित वातावरण में किया गया।
आयोजन की अध्यक्षता उस्ताद शायर विनय सागर जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार हिमांशु श्रोत्रीय निष्पक्ष तो वहीं विशिष्ट अतिथि कवि गोष्ठी आयोजन समिति के अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ व राजधानी दिल्ली से पधारीं साहित्यकार श्रीमती निमिषा काव्यमाला रहीं। आयोजन का सफल एवं उत्कृष्ट संचालन गीतकार उपमेंद्र सक्सेना (अधिवक्ता) ने किया।
सेवा का पर्याय
सबसे विशेष बात राज शुक्ल ग़ज़ल राज का उक्त ग़ज़ल संग्रह गुजरात अहमदाबाद के पाल हब पब्लिकेशन की डायरेक्टर लीना पाटिल द्वारा भेंट स्वरूप निःशुल्क प्रकाशित किया गया है। आयोजन में राम कुमार भारद्वाज राम शंकर प्रेमी, शिव शंकर यजुर्वेदी, डॉ दीपांकर गुप्त ,सत्यवती सिंह सत्या, विजय बहादुर सक्सेना, सी ए शरद मिश्रा, प्रताप मौर्य मृदुल एवं उमेश त्रिगुणायत अद्भुत सहित कई साहित्यकार उपस्थित रहे। आगंतुक साहित्य हस्तियों का ग़ज़लराज द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर ग़ज़लराज ने अपना ग़ज़ल संग्रह अपने गुरुवर विनय साग़र जायसवाल को समर्पित किया।