कविता काव्य देश

”गति” कु. माधुरी मारकंडे साहित्यकार‚धमतरी(छ.ग.)

साहित्यकार परिचय
कु. माधुरी मारकंडे
जन्मतिथि – 05.01.1995,बलियारा(धमतरी)
माता-पिता – श्रीमती दिलेश्वरी, श्री नारायणदास मारकंडे
शिक्षा – एम ए राजनीति विज्ञान, डीसीए
प्रकाशन – एक कविता संविधान नियमित लेखन

सम्मान – 2013 निबंध प्रतियोगिता में कलेक्टर द्वारा
सम्प्रति-
संपर्क-  ग्राम बलियारा पोस्ट भोथली जिला-धमतरी (छ.ग.) 

”गति”

कितनी तेज गति से
चलती है
ये जिंदगी

नई आशाओं को जगाने
जिसमें
थोड़ी भी ठहराव नही
बिल्कुल नहीं

सुबह और शाम को
परिभाषित कर
मंजिल के पूर्ण भाव में…….।

कितनी तेज गति से
चलती है
ये जिंदगी

बस चलती रहती है
कभी नदियों की
तरह धारा की प्रवाह में….।

तो कभी
सागर में समाहित
किसी लहरों की तरह……।

अपनी गति में
बस चलती रहती है
जीवन के भाव को
साबित कर
निरंतर के वेश में
तेज गति से
ये जिंदगी……….।

error: Content is protected !!