Newsbeat Stories छतीसगढ़ की खबरें राज्य समाजसेवा सशक्त पथ पर

कोमलदेव अस्पताल परिसर गार्डन में जन सहयोग का स्वच्छता अभियान

(मनोज जायसवाल)
काँकेर (सशक्त हस्ताक्षर) । शहर काँकेर तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था जन सहयोग का स्वच्छता अभियान आज कोमल देव जिला अस्पताल के परिसर में स्थित गार्डन की सफ़ाई हेतु पहुंचा। यह गार्डन बरसात की झाड़ियों की वजह से अपनी विशेषता खोता जा रहा था। जिसके कारण यहां भालू जैसे वन्य प्राणियों का आना भी शुरू हो गया था।

इस पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने निश्चय किया कि इस गार्डन को पूर्ववत साफ़-सुथरा बनाया जाए। इस हेतु आज सुबह से ही जन सहयोग की टीम अस्पताल परिसर पहुंच गई और गार्डन की सफ़ाई कई घंटे तक चलती रही।

अध्यक्ष के अनुसार लगभग 50 प्रतिशत कार्य हो चुका है और अगली बार इसे पूर्ण रूप से एक अच्छे गार्डन का रूप दे दिया जाएगा। इस दौरान कई ट्राली कचरा निकाला गया और बरसाती झाड़ियों को जड़ से निकाल फेंका गया। आशा है, जन सहयोग के प्रयास से अस्पताल के मरीज़ों को शुद्ध वायु सेवन का अवसर मिल सकेगा।

समाजसेवी धर्मेंद्र देव ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोमल देव अस्पताल काँकेर का रियासत के ज़माने से गौरव रहा है। गार्डन की पूर्ण रूप से सफ़ाई करके हम लोग यहां एक स्वस्थ वातावरण बनाने में सफल होंगे। यहां आने वाले लोगों से निवेदन है कि वे कचरा ,प्लास्टिक आदि गार्डन में मत फेकें।

ये थे, उापस्थित
आज के सफ़ाई अभियान में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बल्लू राम यादव, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, अनुराग उपाध्याय, भूतपूर्व सैनिक टी के जैन, संयोग साहू, प्रमोद सिंह ठाकुर, शैलेंद्र देहारी, करण नेताम, सरदार मनमीत सिंह, सागर देव, पप्पू साहू, भूपेंद्र यादव, डोमेश वलेचा, बहादुर निषाद आदि समाज सेवकों ने अत्यंत उत्साह से श्रमदान किया, जिसकी प्रशंसा अस्पताल स्टॉफ तथा काँकेर की जनता द्वारा की जा रही है।

error: Content is protected !!