Newsbeat राज्य साहित्य कला जगत की खबरें

’छत्तीसगढ़ कलमकार मंच का नव वर्ष मिलन एवं काव्य-गोष्ठी का आयोजन’

-कानन पेण्डारी के इस आयोजन में होगा सतनाम संसार का विमोचन

बिलासपुर(सशक्त हस्ताक्षर)। जिला मुख्यालय बिलासपुर से 12 किमी. दूर मुंगेली मुख्य मार्ग में स्थित कानन पेण्डारी में राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान प्राप्त समिति- छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के तत्वावधान में आगामी 21 जनवरी 2024 को पूर्वाह्न 11.30 बजे नव-वर्ष मिलन, कानन भ्रमण, पुस्तक विमोचन, काव्य-गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

कलमकारों द्वारा सर्व प्रथम कानन पेण्डारी का भ्रमण किया जाएगा। तत्पश्चात भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन पश्चात डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति साहित्य वाचस्पति के सम्पादन में प्रकाशित भारत देश के 57 कलमकारों का राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रह  ’सतनाम संसार’ का विमोचन सम्पन्न होगा। इस दौरान 61 कलमकारों को ’सतनाम साहित्य सेवा सम्मान2024’ तथा साथ में इस आशय का

मेडल प्रदान किये जाएंगे। इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने के लिए साहित्यकारों से अपील की गई है।

error: Content is protected !!