Newsbeat राज्य साहित्य कला जगत की खबरें

छ.ग. कलमकार मंच का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 29 मार्च को बिलासपुर में

(मनोज जायसवाल)

– कलम के कारनामे साझा काव्य संकलन के 56 कलमकारों का भी होगा सम्मान। अमेरिका सहित भारत के 77 साहित्यकारों को कलमकार साहित्य अस्मिता अलंकरण-2024 प्रदान किए जाएंगे।

बिलासपुर(सशक्त हस्ताक्षर)। छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत तथा राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान प्राप्त समिति- छत्तीसगढ़ कलमकार मंच का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह- 2024 दि एमरॉल्ड हॉटल पुराना बस स्टैण्ड के निकट टेलिफोन एक्सचेंज रोड बिलासपुर में आगामी 29 मार्च 2024 को सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भर के साहित्यकारों में काफी उत्साह है।

वरिष्ठ साहित्यकार तथा हिन्दी के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ.रामायण प्रसाद टण्डन के मुख्य आतिथ्य, डॉ. पीसी लाल यादव छत्तीसगढ़ी साहित्य रत्न की अध्यक्षता एवं अरुण कुमार निगम छन्द गुरु के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित यह कार्यक्रम 11 बजे प्रसिद्ध गायक एवं वादक हृदय प्रकाश अनन्त एवं किरण भारती के मधुर स्वर में गुरु वंदना एवं छत्तीसगढ़ महतारी वंदना से आरम्भ होगा।

अतिथियों के स्वागत पश्चात छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के वार्षिक प्रशासनिक प्रतिवेदन का वाचन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के उद्बोधन पश्चात डॉ.किशन टण्डन क्रान्ति को साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी यू.एस.ए. द्वारा प्रदत्त डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी. लिट्) की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। चायकाल पश्चात मंच के संरक्षक के उद्बोधन के तत्काल बाद सतनाम भजन गायिका श्रीमती भगवती टाडेश्वरी एवं जय सतनाम पंथी पार्टी कोण्डागाँव द्वारा पंथी एवं गीत प्रस्तुत किये जाएंगे।

वार्षिक सम्मान समारोह में चार पुस्तकों का विमोचन भी होगा। इन पुस्तकों में डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति साहित्य वाचस्पति द्वारा सम्पादित साझा काव्य संकलन-कलम के कारनामे शामिल है। इसमें 56 कलमकारों के जीवन परिचय एवं उनकी श्रेष्ठ रचनाओं का संकलन है। इसके अलावा डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति द्वारा रचित 52 वीं कृति-सत्यपथ पर यात्रा संस्मरण और 53 वीं कृति- मंथन (काव्य-संग्रह) तथा कवयित्री गंगाशरण पासी का कविता संग्रह- महिला संघर्ष का विमोचन होगा।

डॉ. पीसी लाल यादव के अध्यक्षीय उद्बोधन तथा डॉ. रामायण प्रसाद टण्डन मुख्य अतिथि के उद्बोधन पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में ख्यातनाम हस्तियों को सम्मान पत्र, मेडल, स्मृति चिन्ह एवं वस्त्र भेंट किया जाएगा। भोजनावकाश पश्चात अमेरिका सहित भारत के 77 साहित्यकारों को कलमकार साहित्य अस्मिता अलंकरण-2024 प्रदान किए जाएंगे। तत्पश्चात भारतीय संविधान एक राष्ट्रीय ग्रन्थ है विषय पर डॉ. प्यारेलाल आदिले, प्राचार्य जे.बी.डी. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा, जिला-कोरबा तथा सामाजिक परिवर्तन में साहित्य एवं शिक्षा की भूमिका विषय पर डॉ. गुलाब चन्द भारद्वाज, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय, खरौद व्याख्यान देंगे।

सम्मान समारोह में साहित्य एवं कला के क्षेत्र में जिन लोकप्रिय व्यक्तित्वों का सम्मान किया जाएगा उनमें डॉ. रामायण प्रसाद टण्डन को राजा गुरु बालक दास साहित्य सम्राट सम्मान, डॉ. पीसी लाल यादव को लक्ष्मण मस्तुरिया साहित्य मनीषी सम्मान, श्री अरुण कुमार निगम को श्री ई.वी. रामास्वामी पेरियार साहित्य क्रान्ति सम्मान, डॉ. प्यारेलाल आदिले तनय को दयाराम टंडन ज्ञान रत्न सम्मान, डॉ. मीरा आर्ची चौहान को प्रथम शिक्षिका सावित्री फुले शिक्षा ज्योति सम्मान, श्री हरप्रसाद निडर को नकुलदेव ढीढ़ी साहित्य भास्कर सम्मान, हृदय प्रकाश अनन्त को डॉ. भीमराव अम्बेडकर कला प्रतिभा सम्मान ।

सशक्त हस्ताक्षर के प्रधान सम्पादक मनोज जायसवाल एवं गर्वित मातृभूमि राष्ट्रीय अखबार के संस्थापक एवं सम्पादक विजय कुमार देशलहरे को संयुक्त रूप से महात्मा ज्योतिबा फुले साहित्य प्रचार सम्मान, प्रसिद्ध सतनाम भजन गायिका श्रीमती भगवती टांडेश्वरी को ममतामयी मिनीमाता कला कौशल सम्मान एवं जय सतनाम पंथी पार्टी कोण्डागाँव-बस्तर को देवदास बंजारे पंथी साधक सम्मान प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.) सहित भारत के 77 कलमकारों को कलमकार साहित्य अस्मिता अलंकरण 2024 प्रदान किए जाएंगे।

वक्ताओं के व्याख्यान पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यक्रम में उपस्थित कविगण कविता, गीत, ग़ज़ल, हास्य-व्यंग्य एवं विभिन्न छन्दों की मनभावन रचनाएँ प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांधेंगे। कार्यक्रम का संचालन जुगेश बंजारे धीरज एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा।

अन्त में आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के कोषाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन उपाध्यक्ष जुगेश बंजारे धीरज, अश्वनी कोसरे प्रेरक, मणिशंकर दिवाकर, कवयित्री सुनीता जांगड़े, बेदराम जाटवर  वेदांज  एवं नवीन कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों द्वारा किया जा रहा है।
 

error: Content is protected !!