Newsbeat आलेख छतीसगढ़ की खबरें

‘सामाजिक सत्ता चुनाव की गर्माहट’ मनोज जायसवाल संपादक सशक्त हस्ताक्षर छ.ग.

-चुनावी प्रचार-प्रसार में आयी तेजी। निरंतर संपर्क बनाये हुए हैं,प्रत्याशी। अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर की संभावना।
(मनोज जायसवाल)
नित मौसम में बदलाव हो रहे हैं। हाल की बात करें तो जहां कोंडागांव में बारिश हो रही है,वहीं कांकेर जिले में छांव-धूप का खेल चल रहा है।

डंडसेना कलार समाज चुनाव को मात्र कुछ दिन बचे हैं,ऐसे में प्रचार-प्रसार भी चरम पर है। इस बार के चुनाव में लोगों में काफी जागरूकता आई है,जिसके चलते ऐसा लग रहा है कि 30 अप्रेल को भीड़ जमकर रहेगी।

परिवर्तन के नाम आंधी तो चल रहा है,लेकिन प्राकृतिक अंधड़ को भी चुनावी आंधी मात देते दिखायी दे रहा है। इतने खराब मौसम में बस्तर के गांव में सत्ता परिवर्तन के नाम लालटेन की मद्धिम  रौशनी में स्वमेव लोगों का सभा के रूप में बैठकर विचार विमर्श करना सामाजिक सत्ता की दिशा में गर्माहट को बयां करता है।

परिवर्तन टीम के चारों प्रत्याशियों में इस कदर पटरी बैठी है कि कभी टस से मस नहीं होने वाली है। ये हर उस बात पर गौर कर रहे हैं,जहां मतभेद,मनभेद की स्थिति ना रहे। यही कारण है कि आम समाजजन जिनकी भावनाएं जिनका जोश परिवर्तन के नाम पुष्पित और पल्लवित हो चुका है। इन प्रत्याशियों का विपक्षी प्रत्याशियों के साथ कम से कम चुनाव पूर्व चाय पीना भी परिवर्तन टीम के लोगों को अच्छा नहीं लग सकता। हालांकि चुनाव के बाद साथ बैठना हो और जरूरी भी हो। यही कारण है कि परिवर्तन टीम के चारों प्रत्याशी लोगों की भावनाओं का ख्याल रख कर सिर्फ समाजजनों परिवर्तन टीम के लिए स्वयं कार्य करते यह बात भी ख्याल रख रहे हैं।

एक बात विचारणीय है कि पक्ष विपक्ष की टीम और चुनावी मैदान में रहे प्रत्याशी खुद यह अपने ही विपक्षी को यह बोल सकता है, कि आप जीत रहे हो? नहीं ना! तो जहां भी इस प्रकार के मीठी वाक्यात मिले और भी एलर्ट रहने की जरूरत है। यह कूटनीति का हिस्सा हो सकता है। अपने सरलपन से निकल कर गंभीर विचार मंथन किये जाने की आवश्यकता है। आप सीधे सरल रहिये किंतु इन बातों पर कभी ना जाएं कि आपका विपक्षी ही आपको अग्रिम जीत की बात कहे और आप गदगद हो जाएं। याद रखें किसी भी चुनाव में लोग अपना देखते हैं,अपने ही विरोधी के जीत की कोई कामना नहीं करता ना बोलेगा!

कुल मिलाकर सार यही कि दूसरों की ना देख कर अपने को देखें अपना कार्य करें तो ही बेहतर है।

 

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!