Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें राज्य साहित्य कला जगत की खबरें

डॉ. किशन टंडन क्रांति को इंटरनेशनल स्टार अवार्ड

रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर) । छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति को साहित्य एवं लेखन के क्षेत्र में उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए वर्थी वेलनेस फाउंडेशन द्वारा उच्चस्तरीय चयन समिति की अनुशंसा पर वर्ष 2025 का इंटरनेशनल स्टार अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के तहत उत्कृष्ट क्वालिटी का सम्मान पत्र, मेडल, ट्रॉफी, शाल इत्यादि दी जाती है।

डॉ. किशन टंडन क्रांति साहित्य के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है। वे हरफनमौला साहित्य लेखक हैं। अब तक गद्य और पद्य की लगभग सभी प्रमुख विधाओं में उनकी 58 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसमें 29 काव्य संग्रह, 2 ग़ज़ल संग्रह, 3 बाल कविता संग्रह, 2 हास्य व्यंग्य संग्रह, 11 कहानी संग्रह, 2 उपन्यास, 7 लघुकथा संग्रह, 1 यात्रा संस्मरण तथा 1 अभिव्यक्ति संग्रह शामिल हैं। वे 18 साझा काव्य संकलनों के सम्पादक होने के अलावा छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष भी हैं।

वर्ष 2023 में ग्लोबल हुमन्स राइट फाउंडेशन द्वारा भारत के 100 महान व्यक्तित्व में शामिल किए गए डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति साहित्य वाचस्पति को सुदीर्घ साहित्य सेवा हेतु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, प्रतिष्ठित भारत भूषण सम्मान, टैलेंट आइकॉन, प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड, बेस्ट नेशनल अचीवर्स अवार्ड, बेस्ट पोएट ऑफ दी ईयर, अमेरिकन एक्सीलेंट अवार्ड, नेल्सन मंडेला ग्लोबल ब्रिलियंस अवार्ड सहित 34 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं अलंकरण प्राप्त हो चुके हैं। उन्हें पूर्व में अमेरिकन यूनिवर्सिटी यू.एस.ए. द्वारा डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी. लिट्) की मानद उपाधि भी प्रदान की जा चुकी है।

डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर परिजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

error: Content is protected !!