Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें देश साहित्य कला जगत की खबरें

“अमेरिका के एक्सीलेंट राइटर अवार्ड डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति को”

रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर)।संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त न्यूज़ चैनल- “वाइस ऑफ मानवता” द्वारा साहित्य वाचस्पति डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति को “एक्सीलेंट एंड इंटेलीजेंट राइटर इंटरनेशनल अवार्ड” प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन लोगों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने सच्चाई, ईमानदारी और मानवता के हित में असाधारण कार्य किए हों।

डॉ. किशन न केवल वरिष्ठ साहित्यकारहै, वरन छत्तीसगढ़ शासन के प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी भीहैं।अमेरिकन अवार्ड मिलनेके समाचार से साहित्य जगत में खुशी की लहर व्याप्त होगईहै।

ज्ञातव्य है कि कुछ माह पूर्व इस चैनल द्वारा डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति का लाइव साक्षात्कार करके उसका विश्व भरमें प्रसारण किया गयाथा।डॉ. किशन हरफन मौला साहित्य लेखक हैं। अब तक आपकी 21 काव्यसंग्रह, 9 कहानी संग्रह, 7 लघुकथा संग्रह, 2 हास्य व्यंग्य संग्रह, 2 गजल संग्रह, 2 बाल कविता संग्रह और2 उपन्यास, इस प्रकार कुल 45 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। हाल ही में आपको साहित्य और लेखन के क्षेत्र में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा भारत भूषण सम्मान भीप्रदानकिएगए हैं। आप अनेक साहित्यकारों की पुस्तकों की प्रभावशाली समीक्षा लिखकर ख्याति अर्जित कर चुके हैं।आप दर्जनभर पुस्तकों के संपादक भी हैं।

डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति की इस उपलब्धि पर अनेक साहित्यकारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। बधाई देने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जे. आर. सोनी, डॉ. आर.पी. टण्डन, श्रीमती शिरोमणि माथुर, गणेश्वर आजाद, जुगेश बंजारे धीरज, डॉ. गोवर्धन, अश्वनीकोसरेप्रेरक, तिलक तनौदी, मणिशंकर दिवाकर गदगद, डॉ. प्यारेलालआदिले, श्रीमती कौशिल्या खुराना, एच.एल. कुर्रे, सुरजीत क्रांति, वेदप्रकाश खांडेकर, बुन्दरामजांगड़े, श्रीमती रानी राणा नीमच म.प्र., खिली प्रसाद मधुकर, मनोज जायसवाल, डॉ. राखी कोर्राम, सुरेश कुमार चंद्रा, सेवक राम निषाद, मोहन सतऋषु, गरिमापोयाम, बेदराम वेदांज, कार्तिकपुराण, चतुर सिंह चंचल, मिलन मलरिहा, फरजानाजानाहैदराबाद, बलवीरस्वाभिमानी, महेतरुमधुकर, मीराआर्ची चौहान, नेहाजैनअजीजललितपुरउ.प्र.,संतोष श्रीवास्तव सम, लोकनाथ ताण्डेयमधुर, लक्ष्मी वर्मा उड़ीसा, कृष्णकुमारनिरणेजक, पीताम्बरपटेल एवं छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के साहित्यकार गण शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!