महाविद्धालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जागरूकता कार्यक्रम का समपन्न
कबीरधाम(सशक्त हस्ताक्षर)।जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा, कबीरधाम में आज प्राचार्य डॉ बी एस चौहान के निर्देशन में महाविद्यालय की विश (वूमन इन सेफ हैंड )कमिटी द्वारा महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत महिला जननांग विकृति के लिए शून्य सहनशीलता दिवस व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को संयुक्त रूप से मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया।
हर कार्य में लड़कियां दक्ष
जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में श्रीमती अंजना द्रोणाचार्य, अधिवक्ता, कबीरधाम को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदय ने की एवं छात्राओं को अपने उदबोधन के माध्यम से प्रेरित किया की ऐसा कोई भी काम नहीं जो लड़कियां नहीं कर सकती, वो चाहे तो उनके किए कोई भी काम असंभव नहीं है।
महिलाएं बना रही वर्चस्व-ऋचा
इस कार्यक्रम में सीनियर प्रोफेसर डॉ ऋचा मिश्रा ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता के बारे में बताया कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व बना रही है। सीनियर प्रोफेसर दीपक देवांगन ने बताया कि सम्मान प्राप्त करने की शुरुआत महिलाओं को स्वयं से करनी पड़ेगी, उन्हें पहले खुद को प्राथमिकता देना चाहिए, स्त्री व पुरुष दोनों बराबर है और एक दूसरे के पूरक है।
हर दिन महिलाओं के नाम-अंजना
मुख्य वक्ता अंजना द्रोणाचार्य ने समाज में महिलाओं की स्थित पर प्रकाश डाला, और महिलाओ के लिए सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया और बताया कि महिलाओं के सम्मान के लिए कोई एक दिवस नहीं होना चाहिए, महिलाओ का सम्मान हर दिन होना चाहिए। कार्यक्रम की संयोजक डॉ सीमा मंडावी ने छात्राओं को असुरक्षित स्थिति में फंस जाने पर किसी अनहोनी से बचने के लिए किए जा सकने वाले संभावित प्रयासों के बारे में बताया। सहायक प्राध्यापक सुश्री कविता कन्नौजे द्वारा नारी शक्ति पर कविता पढ़ी गई। अंत में सहायक प्राध्यापक श्रीमती आकांक्षा वर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ दीप्ति जांगड़े, डॉ अनिल शर्मा, नरेंद्र कुलमित्र, संतोष डहरिया, अतिथि व्याख्याता मंजू शर्मा,किरण कोठारी, धनेश्वरी राजपूत, मंजू वर्मा व छात्र छात्राएं उपस्थित थे, उक्त जानकारी मणिशंकर दिवाकर अधिवक्ता ने दी।