साहित्यकार-परिचय –
स्व. श्री नारायण लाल परमार
माता-पिता –
जन्म – 01 जनवरी 1927
शिक्षा – एम.ए. साहित्यरत्न
प्रकाशन – उपन्यास छलना/प्यार की लाज/पूजामयी। कहानी संग्रह अमर नर्तकी काव्य संकलन- खोखले शब्दों के खिलाफ, सब कुछ निस्पन्द है। कांवर भर धूप, रोशनी का घोषणा पत्र,कस्तुरी यादें, बाल साहित्य- वाणी ऐसी बोलिये, मोनू भैया, अक्ल बड़ी या भैंस,चतुर बगुला(कथा संग्रह) ज्योति से ज्योति जगाते चलो(प्रेरक प्रसंग)आओ नमन करें(प्रेरक गीत) पन्द्रह अगस्त(एकांकी संग्रह) गद्दार कौन(लोक कथाएं) चार मित्र(पंचतंत्र की पद्यात्मक कथाएं),चलो गीत गाएं(बालगीत) बचपन की बांसुरी,ईश्वर की तलाश,सोने का सांप,हीरे से अनमोल। छत्तीसगढ़ी साहित्य सुरूज नई भरे(काव्य संकलन) कतवार अऊ दूसर एकांकी, सोने के माली।
पुरस्कार / सम्मान – मध्यप्रदेश शासन की साहित्य परिषद द्वारा पुरस्कृत।
सम्पर्क – पीटर कालोनी,टिकरापारा धमतरी(छ.ग.)
”जहॉं भी मंजिल मिले”
राह पर चलते हुए बस देखना है यह,
जहॉं भी भी मंजिल मिले, क्वॉंरी न रह जाए।
ऑंधियॉं आवाज भी दें, तो न सुनना है।
बादलों के ब्यूह से बच कर निकलना है।
पर्वतों की प्रार्थनाऍ भी निरर्थक है,
बिजलियॉं घायल मिलें, पंखा न झलना है।
हर कदम चूमा करें उल्लास की कलियॉं,
सफलता की महज तैयारी न रह जाए।
सपन की जादूगरी रह जाय अनदेखी,
थकन की लाचारियों को मन न देना है।
उदासी जिस क्षण कि चाहे देख सकती है,
मुक्त अधरों पर गजब की गीत-सेना है।
अनेकों नूतन चरण जो आ रहे पीछे,
लगन उन सबकी दिशा हारी न रह जाए।