Newsbeat Stories छतीसगढ़ की खबरें समाजसेवा

”मानवता की सेवा पर अजय पप्पू को दुवाएं दी”

(मनोज जायसवाल)

– समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी के हाथों को चूम कर दी आशीर्वाद।
काँकेर (सशक्त हस्ताक्षर)। व्यावसायिकता के दौर में किस प्रकार लोग इतने मानव मुल्यों के तारतम्य अंधे हो चुके हैं,जहां उनकी आंखे सिर्फ पैसे देख सकती है, और कुछ नहीं। पैसे कमाने का जुनून उन्हें तमाम नैतिकता से इस प्रकार दूर कर देती है कि उन्हें अपने माता-पिता समान बुर्जुगों का उम्र तक का सम्मान भूला देते हैं। ऐसा ही कुछ गत दिनों बस्तर क्षेत्र में देखने मिला जहां अपने पुत्र से मिलने गई मॉं को भरी दुपहरी की गर्मी में बस परिचालक ने किराये के पैसे नही दे पाने के चलते धक्के देकर कांकेर नगर में उतार दिया। लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि कांकेर की धरा पर ऐसे भी मसीहा है,जो ऐसे जरूरतमंदों के साथ है,जो इन जरूरतमंदो के लिए किसी ईश्वर से कम नहीं।

विदित हो निजी क्षेत्र की बसों में यात्रियों के साथ, खास कर बुजुर्गों के साथ किस प्रकार का घटिया एवं दोयम व्यवहार किया जाता है, इसका उदाहरण तब उस समय देखने को मिला, जब एक 90 वर्षीय वृद्धा माता को बस कंडक्टर ने धक्के मार कर बस से उतार दिया और उसकी पोटली में रखा सामान भी उठाकर फेंक दिया।

इस प्रकार का दुर्व्यवहार देखकर बस स्टैंड में चाय बेचने वाली एक महिला ने वृद्धा माता को सहारा दिया और उसे जलपान कराकर कुल किस्सा सुना, जिससे मालूम हुआ कि कटनी के पास किसी गांव में रहने वाली 90 वर्षीय वृद्धा जगदलपुर की जेल में सजा काट रहे अपने पुत्र से मिलने गई थी और वहां से लौटते समय शायद पैसे की कुछ समस्या के कारण बस कंडक्टर ने वृद्धा के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धक्का मार कर निकाल दिया और सामान भी फेंक दिया।

कटनी जाना है,मॉं को
अब कटनी तक जाने के लिए उसके पास कुछ भी नहीं है, यह जान कर चाय वाली महिला ने कांकेर नगर में जरूरतमंदो को सहयोग करने वाले समाजसेवी के संबंध में पता चलने पर जन सहयोग समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को फोन किया और अपने साथ हुई आपबीती बतायी। इस पर वे तत्काल बस स्टैंड आए और उन्होंने वृद्धा माता को दिलासा देते हुए अगली आने वाली बस से उनके रायपुर तक जाने का प्रबंध करने का वादा किया और आगे भी जाने का खर्च व अन्य खर्च मिलाकर 1000/- की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की।

वृद्वा ने पप्पू मोटवानी को आशीर्वाद दी
अगली बस के कंडक्टर एक शरीफ़ तथा भले आदमी थे, उन्होंने अजय पप्पू मोटवानी से वादा किया कि वे वृद्धा माताजी को रायपुर बस स्टैंड से ऑटो द्वारा रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने का भी प्रबंध कर देंगे ताकि वहां से वे कटनी जा सकें। बस में वृद्धा माता को सुविधाजनक सीट भी प्रदान की गई। वृद्धा ने जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को बहुत-बहुत दुआएं तथा आशीर्वाद प्रदान किया। उपर चित्र में देख सकते हैं कि उक्त वृद्वा कैसे अजय पप्पू मोटवानी के हाथों को चूम कर दुवाएं दे रही है। इस अवसर पर बस स्टैंड में उपस्थित तमाम लोगों ने जन सहयोग के इस नेक कार्य की हार्दिक प्रशंसा की और साधुवाद जताया।

error: Content is protected !!