Newsbeat राज्य समाजसेवा

”हीट वेव के बीच जन सहयोग द्वारा मुक्तिधाम की सफाई”

– मुक्तिधाम की सफाई के अपने संकल्प को पूरा करना ध्वेय।

(मनोज जायसवाल)
काँकेर (सशक्त हस्ताक्षर) । एक तरफ पूरे देश में हीट वेव के चलते आम जीवनचर्या शांत हो चुकी है। दोपहर में सडकें सुनसान दिखायी दे रही है। झुलसा देने वाली तपिश से न इंसान अपितु जंगली जीव जंतुओं में हाहाकार मची है। मौसम विभाग द्वारा हीट वेव पर अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है, वहीं कांकेर नगर की जानीमानी समाजसेवी संस्था जन सहयोग इस बीच अपने समय का सदुपयोग करते हुए पानी पी-पीकर इंसान की अंतिम यात्रा का स्थान यानि मुक्तिधाम की सफाई में लगी है।

मुक्तिधाम को साफ करने का प्रण इस भरी गर्मी में जन सहयोग संस्था के सदस्यों की जज्बा स्वयं बयां कर रही है,कि जब यह कार्य लिया है तो उसे तय समय पूव ही पूरा करना है।  उपर  चित्र  में देख सकते हैं कि किस प्रकार  काँकेर नगर का यह मुक्तिधाम गंदगियों से पटा पडा था‚जहां  अंतिम यात्रा में जाने पर सोचना पडता था‚ लेकिन अब जन सहयोग संस्था का प्रयास कि इसे सफाई कर दिया गया है‚नीचे चित्र देख सकते हैं कि दाह संस्कार का यह स्थल कितना  साफ लग रहा है।

इन दिनों कॉंकेर का तापमान बताने की जरूरत नहीं। नवतपा के प्रारंभ से 44 से 45 डिग्री तापमान यहां का रहा है। हीट वेव के साथ ही यहां की गढ़िया पहाड़ में पत्थरों से होकर चलने वाली गर्म हवा देर शाम भी झुलसा रही है। तमाम तकलीफों के बीच अपने संकल्प पूरा करने का जज्बा संस्था के समाजसेवी सदस्यों ने मुखिया अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में सुबह मुक्तिधाम पहुंचकर वहां बिखरे हुए कचरे के पहाड़ों की सफ़ाई अपने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शुरू कर दी और धूप तेज़ होने के बाद भी उत्साह पूर्वक भारी मात्रा में कचरे का निराकरण कर दिया गया।

नीचे  क्लिप से देख सकते हैं कि कचरे से पटी स्थल की कुर्सियों को भी जन सहयोग के अध्यक्ष द्वारा खुद किस तरह सफाई किया जा रहा है‚जो आज हर किसी के लिए नेक कार्यों के प्रति एक सीख है।

इस प्रतिनिधि से मुखातिब होते संस्था जनसहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि चाहे जितना समय लग जाए हफ्तों और महीनों भी लग जाएं लेकिन हम अपने शहर के इस मुक्तिधाम की पूर्णतरू सफ़ाई करके ही दम लेंगे। आज मुक्तिधाम में बैठने के स्थानों, शेड्स ,कुर्सियों आदि की सफ़ाई की गई और टंकी के नीचे की गंदगी साफ़ की गई ।

आज के इस अभियान में शामिल समाज सेवकों में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा भूतपूर्व सैनिक संयोग साहू, बल्लू राम यादव, जितेंद्र प्रताप देव, गजेंद्र सिंह ठाकुर, भूपेंद्र यादव आदि ने अत्यंत उत्साह पूर्वक श्रमदान करते हुए काँकेर की जनता के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसकी प्रशंसा सारे मोहल्ले एवं शहर में की जा रही है।

error: Content is protected !!