(मनोज जायसवाल)
– कई दशकों से अपनी उपेक्षा का दंश झेल रही मुक्तिधाम में सफाई से होगा उत्थान।
काँकेर(सशक्त हस्ताक्षर)। नगर की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा बीते कई दशकों से गंदगियों से पटी पडी मुक्तिधाम में स्वच्छता का संकल्प लिया है। अंतिम यात्रा के इस पडाव स्थल में अंतिम विदाई के रूप में जरूर यहां राजनीतिक क्षेत्रों के नेताओं का आना हुआ है,लेकिन इस मुक्तिधाम की सफाई के लिए शायद राजनीतिक महात्वकांक्षा की कमी ही रही जिसके चलते यहां आने लोग कतराते रहे पर अंतिम यात्रा के नाम जरूर आते रहे हैं। कोई संज्ञान ले चाहे ना ले, पर अब नगर की सामाजिक संस्था जनसहयोग जिन्होंने नगर की अन्यत्र जगहों पर स्वच्छता का काम किया है,उन्होंने मुक्तिधाम की स्वच्छता का बीड़ा उठाया है,जो अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में शुरूआत भी हो चुकी है।
गंदगी से पटी,मुक्तिधाम
संस्था जनसहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में जब स्वच्छता अभियान के तहत अन्नपूर्णा पारा स्थित मुक्तिधाम पहुंचे, तो वहां गंदगी तथा कचरे के बड़े-बड़े ढेर देखकर हैरान रह गए। प्रथम दृष्टि में ही ऐसा लगा कि यह कार्य एक दिन में होने वाला नहीं है। इसमें कई दिन लग सकते हैं।
लेकिन संस्था के सदस्यों का जज्बा रहा कि उन्होंने संकल्प कर लिया कि जब हमने स्वच्छता अभियान प्रारंभ कर ही दिया है ,तो इस मुक्तिधाम को भी पूर्णतः स्वच्छ करके ही रहेंगे। क्या था, तत्काल अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में साफ़ सफ़ाई तुरंत प्रारंभ कर दी गई।
जहां संस्था के सदस्य जितेंद्र प्रताप देव, बल्लू राम यादव, करण नेताम , प्रवीण गुप्ता, दोमेश वलेचा, शुभम् सिंह राजपूत आदि के अलावा बुजुर्ग नागरिक रमाकांत शर्मा भी शामिल हो गए और उन्होंने इसे अपना सौभाग्य माना।
होगा,कायाकल्प
गौरतलब कि मुक्तिधाम बीते कई दशकों सेसफ़ाई के मामले में उपेक्षित रहा है, लेकिन अब अब जन सहयोग संस्था के सामने आ जाने से आम जनता में विश्वास हो गया है कि काँकेर का मुक्तिधाम जैसा कि कुछ वर्षों पूर्व अत्यंत सुंदर और स्वच्छ था, जिसकी सुव्यवस्था से देखने वाले प्रभावित हो जाते थे ,वैसा ही पुनः कायाकल्प हो जाएगा।
तत्काल ही यहां स्थित कचरे की बहुत बड़ी मात्रा का निपटान कर दिया गया और आगे ज़रूरत पड़ी तो ट्रैक्टर ,जेसीबी आदि का सहारा भी लिया जाएगा। मुक्तिधाम को पहले की तरह एक बगीचे का रूप दिया जाएगा। सड़कें, पगडंडियां सुधारी जाएंगी, शेड तथा जल आदि की पर्याप्त व्यवस्था भी की जाएगी।
यह विचार जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी द्वारा इस प्रतिनिधि से मुखातिब होते बताया। वर्तमान के स्वच्छता कार्य को देखकर अनेक नागरिकों ने जन सहयोग संस्था की सराहना की है और अजय पप्पू मोटवानी सहित उनके सभी साथियों के संकल्प की हार्दिक प्रशंसा की है।