पुस्तकों का विमोचन एवं कवि सम्मेलन 26 नवम्बर को अमर टापू मुंगेली में
-राज्य के 51 साहित्यकारों को साहित्य सौरभ सम्मान 2023 से सम्मानित किया जायेगा।
रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर)। छत्तीसगढ की न्यायधानी बिलासपुर से 60 किमी दूर मुंगेली की पवित्र धरा के अमर टापू में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2023 (रविवार) को सन्त शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की पूजा-अर्चना एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना के वाचन पश्चात छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत एवं राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान प्राप्त समिति- छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के तत्वावधान में कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस आयोजन में बस्तर के कांकेर जिले के साहित्यकार भी शिरकत करने जा रहे हैं। क्योंकि उक्त साझा संकलन में यहां के साहित्यकारों की रचनाएं भी प्रकाशित की गई है।
इस अवसर पर 3 पुस्तकों का विमोचन होगा। इन पुस्तकों में साहित्य वाचस्पति डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति की 2 पुस्तकों क्रमशः कलम की अभिलाषा (सम्पादित साझा काव्य संग्रह) एवं मसीहा (काव्य-संग्रह) तथा चीनू टण्डन सिकन्दर की पुस्तक –जीने की राह (काव्य-संग्रह) का विमोचन शामिल हैं।
इसकेअलावा साझा संकलन में शामिल 51 साहित्यकारों कोछत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा कलमकार साहित्य सौरभ सम्मान- 2023 एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। तत्पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से जाने माने कवि एवं साहित्यकार भाग लेंगे। इसमें बिलासपुर, रायपुर, बेमेतरा, मुंगेली, कवर्धा, कोरबा, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, कांकेर इत्यादि जिले के कलमकार शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जुगेश बंजारे धीरज एवं राजेंद्र गेंदले तथा उनकी टीम द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही है। आसपास के ग्रामवासियों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।