(मनोज जायसवाल)
रायपुर (सशक्त हस्ताक्षर)।पिछडा वर्ग की एक बडी ताकत चुनाव पूर्व सामने आ रही है,जहां 27 अगस्त को प्रतिनिधि मंडल रायपुर के इंडोर स्टेडियम में एकत्रित होकर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके साथ ही 27 अगस्त से पूर्व कांकेर जिलें के झिपाटोला में प्रस्तावित 50 लाख की लागत से बनाये जाने वाले पिछडा वर्ग भवन का भुमिपूजन करेंगे।
बताया जा रहा है कि 27 अगस्त को होने वाली सभा के लिए पिछडा वर्ग के सभी संगठनों को आमंत्रित किया जायेगा और पूर्ण सामाजिकता के साथ अपनी मांगों को सामने लाया जायेगा। पिछडा वर्ग कल्याण संघ द्वारा प्रदेश में पिछडा वर्ग महासभा सहित अन्य संगठनों को एक करने का महती प्रयास किया गया है,जिसके चलते अब सभी लोग एक मंच पर अपनी मांगों के संदर्भ आने तैयार होने जा रहे हैं।
भुमिपूजन अब होगा
03 अगस्त को कांकेर जिले के राजमार्ग 30 झिपाटोला के पास पिछडा वर्ग समाज भवन का भुमिपूजन प्रदेश के मंत्री मोहन मरकाम के करकमलों से होना सुनिश्चित हुआ था। उनके निजी व्यस्ततागत कारणोंवश यह आयोजन निरस्त हुआ। जिसे अगले ही दिन यानि 4 अगस्त को होगा करके भी बातें फैलायी गयी थी। 04 अगस्त को भुमिपूजन किए जाने की बात भी निश्चित नहीं था। 4 अगस्त को होने वाली तमाम वो बातें जो लोगों के बीच कानाफुंसी के रूप में भी फैली थी। लेकिन अब 27 अगस्त से पूर्व उक्त स्थल पर भुमिपूजन प्रदेश के मुखिया के हाथों कराये जाने का विचार समाजजनों का है।
एक होने का आशय यह कि अब एक ही संगठन रहने का नहीं,अपितु यह सर्व विदित है कि सभी संगठन पिछडा वर्ग के हित के उन्हीं बिंदुओं की मांग को लेकर अपनी आवाजें मुखर करते रहे है। इसमें ना कोई संशय न भेद है। मुख्य बात कि पिछडा वर्ग की एक मुख्य आरक्षण की मांग जो राज्यपाल के यहां हस्ताक्षर के लिए रूकी है,के संदर्भ बातें स्पष्ट हो। पिछडा वर्ग को अपना अधिकार मिले। भुमिपूजन आयोजन के लिए राज्यपाल को भी आमंत्रित किया जा रहा है‚ताकि उनसे तत्संबंध में चर्चा भी की जा सके।
राजमार्ग30 झिपाटोला बेहतर जगह
एक बड़े अच्छे स्थल का चयन समाज के समाजसेवियों द्वारा चयनित किया गया और शासन प्रशासन ने भी मानी है। सामाजिक समरसता के साथ जिस तरह समाज मुखर हुआ और अपने अधिकार की लडाई के लिए अब पिछडा वर्ग समाज ने निर्णय लिया है कि हम जितने भी अलग-अलग संगठन के रूप में कार्य करें,अपने मुद्दों पर,समाज हित के कार्यों पर हम सब एक हैं।
– पिछडा वर्ग के सभी संगठनों को समाजहित में एक होने का आव्हान हम कर रहे हैं। 27 अगस्त को राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए पूरे सम्मानजनक रूप से पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जा रहा है। आशा करते हैं,कि समाजजन तमाम गिले शिकवे को परे रखकर समाज हित में आयोजन को सफल बनायेंगे।
–भागवत वैष्णव, प्रदेश महासचिव पिछडा वर्ग कल्याण संघ रायपुर(छ.ग.)