Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें राज्य

”वन विभाग के सहयोग से जन सहयोग द्वारा पौध वितरण”

(मनोज जायसवाल)
काँकेर (सशक्त हस्ताक्षर)। नगर की समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा वन विभाग के सहयोग से एक नई मुहीम प्रारंभ करते हुए शहर के लोगों में पवित्र वृक्षों के पौधों का नि:शुल्क वितरण किया।

(जन सहयोग संस्था के सदस्यों द्वारा आयोजित मुहीम के इस विजुअल में सदस्य कार्य करते दिख रहे हैं )

गत दिवस हुए इस कार्यक्रम में जन सहयोग के सदस्यों के अलावा काँकेर के विधायक आशाराम नेताम ने भी उत्साह पूर्वक अपना सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम के तहत जिला जेल परिसर के सामने से रमा लॉज चौक तक कुल 1000 पौधों का वितरण किया गया, जिनमें पवित्र माने जाने वाले पीपल, बरगद तथा कदंब के पौधे थे ।

वितरण के साथ जन- सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने हाथ जोड़कर लोगों से प्रार्थना भी की, कि इन्हें अपने घर में लगाकर उनकी सेवा भी कीजिये वनपाल, मनोज साहू ,नेमचंद कांगे, तोरण कुंजाम ,हेमलता शोरी ,चेतन राव पवार वनरक्षक, चंद्रशेखर तेता, योगेश्वर कुंजाम, शेष नेताम, छबीला नेताम, शारदा मंडावी इत्यादि ने पौधा वितरण में पूर्ण सहयोग दिया, जिसकी आम जनता में चर्चा तथा प्रशंसा की जा रही है।

 

 

 

 

error: Content is protected !!