(मनोज जायसवाल)
कांकेर(सशक्त हस्ताक्षर)।देव भूमि भारत और इसी भारत का दैवीय भूमि बस्तर जिस धरा पर भगवान विष्णु के यात्रा की स्वर्णिम अतीत। देश ही नहीं पूरे विश्व को आकर्षित करने वाले बस्तर की धरा में युं तो अनेकानेक ऐसे आयोजन का साक्षी रहा है,जिसमें बस्तर दशहरा के संदर्भ बताने की जरूरत नहीं।
विष्णु अवतारी ने बिताए 10 वर्ष
भगवान विष्णु की भारत यात्रा के काल जहां राम के रूप में पूरे 10 वर्ष यहां बिताये जाने की बातें है,तब से आज तक न जाने कितने ऋषि मुनी यहां आते रहे हैं। अध्यात्म क्षेत्र में यहां के फिजां की धर्म क्षेत्र से जुड़े संतो को भी यहां की शांति भाती है। इसी कड़ी में अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा का आने वाले वर्ष 2025 में आगमन होने जा रहा है,जहां वे उत्तर बस्तर जिला मुख्यालय कांकेर से सटी पुण्य धरा धाम ग्राम कोकपुर में शिव महापुराण की कथा का रस प्रवाहित करेंगे।
प्रथम सभा में पधारे क्षेत्रवासी
पूर्व निर्धारित समय तिथि के अनुसार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों अन्य ग्रामों से आये गणमान्य नागरिक एवं अन्य लोग 11 मई अप.12 बजे ग्राम कोकपुर में उपस्थित हुए। प्रथम सभा की बैठक में सभी ने श्री शिवाय नमस्तुभयं मंत्र के साथ ही अपनी बात रखी। इस बड़े आयोजन में किस प्रकार से हम कार्य करें कि यह वृहत आयोजन सफल रहे पर चर्चा की गयी। पं. प्रदीप मिश्रा के शिष्यों की टीम 11 बजे ही पहूंचने वाली थी,लेकिन ट्रेन की लेटलतीफी के चलते समय पर नहीं पहूंच सके।
इस वृहत आयोजन हेतु प्रथम कदम रखने वाले डंडसेना कलार समाज के कोषाध्यक्ष देवकुमार जैन के साथ सभा में उपस्थित हुए कई लोगों ने आयोजन स्थल जाकर जायजा लेते विचार विमर्श किया।
सुविधाजनक है, आयोजन स्थल
आयोजन स्थल काफी रकबे में फैली भूमि है,जहां सफाई किये जाने पर लाखों आगंतुक श्रद्वालुओं के लिए हर दृष्टि से सुविधाजनक रहेगा। स्थल से लगी तालाब और बहती नदी। इसके साथ ही निकट में खमढोड़गी जलाशय। चहूंओर हरे भरे वृक्षों पहाड़ियों से लदी धरा निश्चित ही आगंतुक लोगों को बस्तर की खुबसुरती भाएगी। प्रथम बैठक से ही विदित हो गया कि कांकेर जिले में इस आयोजन को लेकर भक्तों में कितनी उत्सुकता है। भरे संसाधनों की धरा पर लोगों ने पूर्ण जोश जज्बा के साथ आयोजन की सफलता हेतु अपने कदम बढ़ाने की बात कही है।
ये थे,उपस्थित
इस अवसर पर कोकपुर में आयोजित प्रथम बैठक में प्रमुख रूप से विक्रम सोनकर,विपीन सोनकर, निरंजन जैन,मनोज जायसवाल,बृजेश चौहान,रामचरण कोर्राम,गौतम उइके,टेकेश्वर जैन, वीरेंद्र श्रीवास्तव,भैया लाल जैन,प्रधुमन ठाकुर,तीरथ जैन,सतीश लाटिया,राजेंद्र गौर, राजेिकशोर शर्मा, नीलम गोस्वामी,सोनी लाल जैन, नरेंद्र वर्मा,तीरथ साहू, रोहित नाग,दीपक साहू,आरती साहू, डाली जैन,सफल यादव,कृष्ण कुमार जैन, शिवेंद्र जैन, नीलेश नागे, बिशन लाल पटेल,शिवप्रसाद कोर्राम,जयंत अटभैया,रोशन मिश्रा, राजीव श्रीवास,वीणा जैन,अहिल्या बाई, अनिता सिन्हा,योगिता,आरती साहू, हेमलता सिन्हा सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।