Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें साहित्य कला जगत की खबरें

भामाशाह साहू सद्भाव समिति को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

धमतरी (सशक्त हस्ताक्षर)। प्रदेश  के गोबरा नवापारा भामाशाह साहू सद्भाव समिति को राज्य स्तरीय सम्मान से अलंकृत किया गया है।इससे लोगों में काफी हर्ष देखी जा रही है।

समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के बैनर तले धमतरी के बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर भवन में प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन एवं संत श्रीगाडगे महाराज जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के जाने-माने नाचा कार्यक्रम पदम डोमार सिंह कुंवर एवं अध्यक्षता सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंहसार ठाकुर भाव सिंह कला एवं विज्ञान महाविद्यालय नरहरपुर(कांकेर) रहे।

विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सुशीला देवी बाल्मीकि एवं जी आर बंजारे ज्वाला की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम में समूचा छत्तीसगढ़ प्रदेश से अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अवार्ड से नवाजा गया जिसमें गोबरा नवापारा से भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी पंजीकृत संस्था को रचनात्मक एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉक्टर खूबचंद बघेल समाज वीर अवार्ड से नवाजा गया।

भामाशाह साहू सद्भाव समिति से अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन एवं सचिव डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी को अवार्ड प्रदान किया गया कार्यक्रम में योगेश कुमार बढ़ाई प्रकाश धृतलहरे सोनू कश्यप प्रोफ़ेसर के मुरारी दास डॉ जगन्नाथ बघेल डॉ राजकुमार टंडन एम एल चेलक प्रेम सायमन भागेश्वर पात्र बलदेव राम अवतार सिन्हा कमल किशोर ताम्रकार लक्ष्मीनाथ बांसवार उपेंद्र कुमार सारथी प्रोफ़ेसर डॉक्टर सरोज चक्रधर गोबरा नवापारात्र शासकीय कॉलेज विक्रांत सिंह गावस्कर सहायक अध्यापक गोबरा नवापारा कॉलेज की गरिमामय उपस्थिति रही

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!