(मनोज जायसवाल)
राजिम(सशक्त हस्ताक्षर)। नगर के भामाशाह साहू सद्भाव समिति पंजीकृत स्वयंसेवी संस्था द्वारा गत 26 दिसंबर को रायपुर जिलांतर्गत ग्राम बजरंगपुर में जरूरतमंद महिलाओं को ठंड को देखते हुए शरीर को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गरम कपड़ा कंबल वितरण किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पंचायत इंस्पेक्टर नूतन साहू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण लाल साहू ने किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहू समाज के आराध्य कुलदेवी राजिम माता भक्त कर्मा माता दानवीर भामाशाह, एवं भक्ति शक्ति के देवता बजरंगबली के तेल चित्र पर अतिथियों द्वारा चंदन वंदन मार्ल्यापण किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिक पन ने समिति का उद्देश्य से सभी लोगों को अवगत कराया तत्पश्चात मुख्य अतिथि नूतन साहू ने नारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए संस्कार के महत्व को बताया अध्यक्षता कर रहे नारायण साहू ने दान का महत्व जीवन का उद्देश्य पर प्रकाश डाला समिति के उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू ने स्वास्थ्य संरक्षण पर प्रकाश डाला संरक्षक एस आर सोन एवं मकसूदन साहू बरीवाला ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में 30 जरूरतमंद महिलाओं को गर्म कपड़े कंबल वितरण किया गया कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ जनों की बहुत अच्छा उपस्थिति रही जिसमें धीरज साहू मुकेश साहू दुष्यंत साहू एवं अन्य गण्य मान्य लोगों की उपस्थिति रही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, सचिव एवं आभार प्रदर्शन ग्राम के पदाधिकारी धीरज साहू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की