Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें

15 अगस्त पर पूर्व सैनिकों का किया जाएगा सम्मान

राजिम,गोबरा नवापारा(सशक्त हस्ताक्षर)। भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संस्था गोबरा नवापारा द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पावन शुभ अवसर पर पूर्व सैनिकों का सम्मान गायत्री मंदिर शीतला पारा में किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज टहल राम साहू अध्यक्षता रमेश साहू नगर अध्यक्ष साहू समाज एवं पूर्व पार्षद विशिष्ट अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा थाना प्रभारी आशीष राजपूत एवं सुदर्शन लाल वर्मा अध्यक्ष गायत्री परिवार नवापारा होंगे

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश की रक्षा करने वाले अंचल के पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा जिसमें नायक योगेश कुमार साहू अभनपुर हवलदार संतोष कुमार साहू अभनपुर हवलदार ओम प्रकाश ध्रुव आले खूंटा नायक रवि कुमार वर्मा बड़ी करेली सूबेदार मेजर राकेश कुमार सोनी गोबरा नवापारा इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल मानिकपन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक का भी सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी पदाधिकारी सदस्यगण तन्मयता के साथ लगे हुए हैं उक्त कार्यक्रम दोपहर 2रू00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!