साहित्यकार-परिचय -श्रीमती इन्दिरा परमार
माता-पिता –
जन्म – 14 नवम्बर 1942 ग्राम-छेलिया, जिला बरमपुर(उड़ीसा)
शिक्षा –
प्रकाशन – अच्छी आदतें और स्वास्थ्य, निदिया रानी, विभीन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाओं का नियमित प्रकाशन, बाल एवं प्रौढ़ साहित्य के लेखन में विशेष अभिरूचि, आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से रचनाओं का नियमित प्रसारण।
पुरस्कार / सम्मान –
सम्प्रति- शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, धमतरी रायपुर में अध्यापन।
सम्पर्क – पीटर कालोनी,टिकरापारा धमतरी(छ.ग.)
”पोखर भर जल”
अधिक नहीं चाहिए
हमको सम्बल।
खेतों में धान और
पोखर भर जल।
एक रतन है मेहनत
बाकी सब राख।
जीवन को बल देती
अन्तर की साख।
सब हैं आत्मीय नहीं
कोई भी गैर।
देखो मजबूत है
आस्था के पैर।
मरूथल को बांटी है
झूम कर मिठास
हम कृपण रहे नहीं
साक्षी आकाश।
बाहें फैली हुई
खुला हुआ द्वार।
अंकित है आंखों में
सबका सत्कार।