‘सास्वत उत्सर्ग’ के कलाकार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव शिमला में करेंगे नाटक मंचन
शिमला(सशक्त हस्ताक्षर)। सास्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप धमतरी के कलाकारों ने हमेशा अपने नाटक कला के बलबूते देश में जिला का नाम रोशन किया है l
67 वा अखिल भारतीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव 2022 शिमला हिमाचल प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में धमतरी के अंतरराष्ट्रीय रंगकर्मी सह निर्देशक श्री आकाश गिरी गोस्वामी व उनकी टीम इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे हैंl प्रतियोगिता में धमतरी के कलाकारों ने लेखक संजय कुमार लाहिरी द्वारा लिखित तथा आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित नाटक ‘काली बिल्ली ‘ का मंचन करेंगे l
जिसमें काली बिल्ली एक मनोवैज्ञानिक प्रतीकात्मक नाटक है आज की युवा पीढ़ी की कुंठा व मनोदशा को बखूबी से दर्शाया गया हैl दोहरे चरित्र के बाद भी विविध प्रकार से खुद को सही साबित करने के लिए तथा दूसरों को ठेंगा दिखाने में माहिर लोगों का नाटक पर्दाफाश करती है l
अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन
इस नाटक में आकाश गिरी गोस्वामी, दुष्यंत कुमार सिन्हा वीरेंद्र कुमार कुंजाम ,देवेंद्र सिंह कामड़े है अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन करेंगे तथा मंच से परे कलाकारों में संगीत संयोजन आशीष साहू, ब्रोशर चित्रांकन मोहम्मद मुख्तार खान, संगीत संचालन मनीष कोटवानी व वासुदेव साहू, प्रकाश व्यवस्था नटवर कनोजे एवं रवि साहू, मंच सामग्री व्यवस्था दुष्यंत सिन्हा व रवि कुमार साहू, वेशभूषा संयोजन निर्माण लक्ष्मी नारायण सिन्हा संजय कुमार सिन्हा, रूप सज्जा मनीष कोटवानी वीरेंद्र कुमार कुंजाम, सामग्री संयोजन शंकर कुमार दास हैl कलाकारों को पी वी पराड़कर, कुमेश्वर कुमार, मदन मोहन दास, वीरेंद्र साहू, रवि कांत गजेंद्र, सुनील भट्टाचार्य, राजकुमार सिन्हा, सचिन सोनी, वैभव रणसिंह ,गौतम साहू, चंद्र प्रकाश साहू, लोकेश प्रजापति, मनोज बंछोर, विनोद डिंडोलकर ,गोपी कुर्रे, केशव देवांगन, कुंदन सिंह ठाकुर ,प्रशांत गिरी गोस्वामी, दिव्या सिन्हा, दीपाली कलिहारी, भूषण पटेल, प्रदीप साहू आदि ने समस्त कलाकारों को शिमला रवानगी कराया व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है l