Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें

बंजारा समाज ने मुख्यमंत्री से मांग पत्र के साथ की मुलाकात

– मुख्यमंत्री ने समाज हित में कई मांगों को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया। जन्मदिवस मौके पर समाज ने जताया मुखिया का आभार।

रायपुर (सशक्त हस्ताक्षर)। छत्तीसगढ़ प्रदेश बंजारा समाज द्वारा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीएम हाउस में मुलाकात की। समाज के महासचिव मोहन बंजारा के नेतृत्व में हुई मुलाकात में समाज के उत्थान के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

मौके पर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के बंजारा समाज को मध्यप्रदेश के तर्ज पर बिमुकत जाती में शामिल किया जावे।

बसना मे बंजारा समाज के लिए एक सामुदायिक भवन का निर्माण हेतु राशि स्वीकृति देने की मांग भी की। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बंजारा समाज के छात्र छात्राओं को सुलभ सुबिधा के लिए एक छात्रावास का निर्माण किया जाये।

इसके साथ ही समाज के प्रदेश महासचिव मोहन बंजारा ने बंजारा समाज के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ शासन की कड़ी में जोड़कर जैसे निगम मंडल आयोग सहकारी समिति, आदि पदों परं प्रतिनिधित्व करने का मौका देने की मांग की। समाज के चार सुत्रीय मांगों पर सौंपे गये मांग पत्र को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री ने गंभीरता पूर्वक सुनते हुए बंजारा समाज के मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। बंजारा समाज के सक्रिय कार्यकताओं को शासन की कड़ी से जोड़ने का आश्वासन दिया तथा बंजारा समाज के मांगों पर अविलंब कार्यवाही किए जाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव राम नायक परिक्षेत्र के अध्यक्ष भोपाल नायक सचिव गौतम बंजारा मार्ग दर्शक गुहाराम बंजारा पारस बंजारा   दिलीप नायक दिनेश बंजारा संतराम बंजारा हेमसिग बंजारा हिरासिग बंजारा ताराचंद नायक ज्ञान सिंह नायक टी.आर. नायक नकुल नायक लालसिंह नायक भुनेश्वर नायक रंजीत सिंह नायक आदि बंजारा समाज के पदाधिकारियों ने शामिल होकर मांग पत्र सौंपते हुए चर्चा की।

सौजन्य मुलाकात में मुख्यमंत्री महोदय को जन्मदिन की अग्रिम बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना करते आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!