– कवि सम्मेलन में जिले के कई साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं पढी और कृति पर अपनी राय रखी।
हरदोई उ.प्र. (सशक्त हस्ताक्षर)। गत 13 फरवरी को पाञ्चजन्य काव्यप्रसून परिवार द्वारा आयोजित, ग्राम भरखनी हरदोई में भव्य एवं विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जहां नित्यानन्द वाजपेयी उपमन्यु की कृति का विमोचन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि कु.मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ क्षेत्रीय विधायक सवायजपुर, हरदोई (उ.प्र.) एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख कु. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘सेनानी’ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ ग़ज़लकार उस्ताद शायर विनय सागर जायसवाल बरेली ने की। मंच संचालक कवि सतीश गुप्ता ‘मधुप’ मैनपुरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य जनपदों आये हुए कवियों ने रात्रि दो बजे तक अपनी कविताओं से श्रोताओं को बाँधे रखा।
आयोजक नित्यानंद वाजपेयी ने सभी कवियों को शाल ,प्रतीक चिंह व नक़द धनराशि देकर सम्मानित किया।
बाहर से आये हुए कवियों में विशेष कर विनय साग़र जायसवाल ,हिमांशु श्रोतिय ,ग़ज़लराज ,सत्यवती सिंह सत्या (सभी बरेली उ.प्र.) सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ (मुरादाबाद) पवन शंखधार ,शैलेन्द्र मिश्र देव ,सुनील शर्मा समर्थ (सभी बदायूँ ) सतीश गुप्ता मधुप ,मनोज कुमार चौहान (दोनों मैनपुरी) रुबिया खान (हाथरस) सबरस मुरसानी (मुरसान) गणेश विद्यार्थी ,दिनेश अवस्थी (फतेहगढ़) सत्यपाल सिंह सोमवंशी प्रगल्भ ,दिनेश अवस्थी (फरुखाबाद) राजकुमार प्रतापगढ़िया (दिल्ली ) आदि उपस्थित थे।