जांजगीर पचरी धाम में पुस्तकों का विमोचन एवं भव्य कवि-सम्मेलन सम्पन्न
(मनोज जायसवाल)
जांजगीर-चाम्पा(सशक्त हस्ताक्षर)। जिले के जनपद पंचायत अकलतरा अन्तर्गत ग्राम पचरी धाम के मेला स्थल में 8 नवम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के तत्वावधान में साहित्य वाचस्पति डाॅ. किशन टण्डन ‘क्रान्ति’ की 2 पुस्तकों का विमोचन करतल ध्वनि के बीच वरिष्ठ साहित्यकारों, राजमहन्तों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इन पुस्तकों में ” माँ “ सम्पादकीय साझा काव्य-संग्रह और “माटी के रंग” काव्य-संग्रह शामिल हैं।
” माँ “ राष्ट्रीय साझा काव्य-संग्रह में शामिल 51 साहित्यकारों को शासन द्वारा पंजीकृत राज्य स्तरीय समिति – छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा “कलमकार वन्देमातरम सम्मान-2022” प्रदान किया गया।
ग्रामीण भी रहे उपस्थित
सर्वप्रथम पचरी धाम में स्थित सन्त शिरोमणि पूज्य गुरु घासीदास जी के मन्दिरों का साहित्यकारों द्वारा भ्रमण एवं पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात वहीं पर मेला स्थल में गुरुजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण पश्चात मंचस्थ अतिथियों एवं साहित्यकारों का सम्मान पुष्पाहार एवं गुलदस्ता भेंट कर किया गया। तत्पश्चात कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। इस कवि सम्मेलन में रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सहित प्रदेश भर से लगभग 20 जाने माने कवियों एवं साहित्यकारों ने शिरकत की और अपनी कविताओं से जनमानस में समा बांधा। इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के गाँव के लोग उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनन्द लिए।
इन्होंने रचनाएं पढ़ी
कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के संस्थापक-अध्यक्ष साहित्य वाचस्पति डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति, संरक्षक डॉ. गोवर्धन मार्शल, महासचिव जगतारन प्रसाद डहरे, श्रीमती कौशिल्या खुराना, सचिव मनोज खाण्डे मन, वेदराम जाटवर वेदांज, मणीशंकर दिवाकर गदगद, तिलक तनौदी, श्रीमती गंगाशरण पाशी, हजारी लाल कुर्रे, डॉ. दुर्गाप्रसाद मेरसा, सुरजीत टण्डन, नवीन कुमार कुर्रे, रमेश कुमार रसिय्यार, गणेश महन्त ‘नवलपुरिहा’ देवेंद्र कुमार खाण्डे, चैतराम टण्डन, मुसाफिर छत्तीसगढ़िया, इत्यादि साहित्यकारों ने मनभावन रचनाएँ पढ़ी। इस अवसर पर राजमहन्त कीर्तन लाल भारद्वाज, सरपंच प्रतिनिधि श्रवण पाटले, मेला समिति के अध्यक्ष जुगबली भारद्वाज, काफी संख्या में विद्यार्थी, महिलाएँ एवं बच्चे उपस्थित रहे।
यह थे,उपस्थित
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत पचरी धाम की सरपंच मंजुलता, पंचगण एवं मेला समिति के लोगों का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन कवि द्वय विख्यात गजलकार मनोज खाण्डे मन एवं वीर रस सम्राट जगतारन प्रसाद डहरे ने किया। आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि श्रवण पाटले ने किया।