Newsbeat साहित्य कला जगत की खबरें

बरेली के विनय,ग़ज़लराज‚ सीमा‚ सत्यवती इंदौर में अलंकृत

इंदौर(सशक्त हस्ताक्षर)। बज़्मे अदब नवाज़ के हर दिल अज़ीज़ सदस्य राजेश सोढानी ने एक अखिल भारतीय मुशायरे तथा सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ शायर यूसुफ़ मंसूरी की अध्यक्षता में किया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे बरेली के उस्ताद शायर विनय साग़र जायसवाल ।निज़ामत की मुम्बई के मन्नान फ़राज़ ने।
सभी शायरों और शायरात का सम्मान किया सोढानी परिवार ने।

सम्मान के रूप में अंगवस्त्र प्रतीक चिंह श्रीफल तथा नक़द धनराशि प्रदान की गयी। कार्यक्रम में इनके अतिरिक्त बरेली से ग़ज़लराज ,सीमा प्रधान ,सत्यवती सिंंह सत्या मुरादाबाद से सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ ,फ़रीद आलम क़ादरी हिसार से राजबाला राज ,उज्जैन से मिर्ज़ा जावेद बेग ,फ़रीदाबाद से डॉ अनीता सोनी ,दिल्ली से नज़्म इक़बाल ,अनवर कमाल बहरीन ,धार से क़मर साक़ी।

इंदौर से तज़दीद साक़ी ,असलम अश्क,रईस अनवर ,डॉ वासिफ़ काज़ी तथा नोमान अली। रात आठ बजे से रात्रि दो बजे तक श्रोता (सामईन) मुशायरे का आनंद लेते रहे। अंत में पाशामियाँ ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!