Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें

108 परिवार के द्वारा भागवत कथा आयोजन कुंदन पैलेस बिलासपुर में आयोजित

(गोविन्द शर्मा)

बिलासपुर(सशक्त हस्ताक्षर) । 108 भागवत परिवार के द्वारा एवं भगवान परशुराम सेवा समिति बिलासपुर के तत्वाधान में लोकप्रिय कथावाचक पं. मृदुल कृष्ण शास्त्री के द्वारा भागवत कथा श्रीमुख से कथा सुनायी जायेगी ।

जिस तरह भगवान शुकदेवजी ने राजा परीक्षित को श्रीमद्भागवत सुनाई वही सौभाग्य की प्राप्ति छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के लोगों को हो रहे हैं।

श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी माना गया है, बताया जाता है यह आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ भी कहा गया है।

 

 

इसी पवित्र संकल्प और उद्देश्य को लेकर बिलासपुर की के पावन धरा में 108 परिवार के द्वारा संयुक्त रूप से भागवत पुराण का आयोजन किया जा रहा है।

व्यासपीठ की गद्दी पर भारतवर्ष के प्रसिद्ध कथा वाचक मृदुल कृष्णा शास्त्री महाराज विराजमान होंगे और उनके श्रीमुख से कथा सुनाई जाएगी।

 

 

 

भागवत कथा का आयोजन 11 सितम्बर से 17 सितम्बर तक कुंदन पैलेस में आयोजन किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने सभी आम लोगों से भगवान की कथा श्रवण करने आने का आव्हान किया है।

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!