किशन टंडन ‘क्रांति’ को मिली डॉक्टरेट की उपाधि कलमकारों ने दी बधाई
रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर) छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के उपसंचालक किशन टंडन क्रांति को नोएडा इंटरनेशनल द्वारा समाजशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है।
मूलतः वे छत्तीसगढ़ के वे मस्तूरी निवासी स्व. श्री राम खिलावन टंडन एवं श्रीमती मोगरा देवी के पुत्र हैं। किशन टंडन क्रांति के अब तक कविता, गीत, गजल, कहानी, उपन्यास इत्यादि विधाओं में 29 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। तथा उन्हें दर्जन भर से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं अलंकरण प्राप्त हो चुके हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर कांकेर तथा छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों में हर्ष व्याप्त है। कांकेर से संतोष श्रीवास्तव,मनोज जायसवाल,राजेश शुक्ला,अनिल मौर्य, अनुपम जोफर, राजेन्द्र सिन्हा,मनोज जायसवाल, डॉ. गीता शर्मा,मीरा आर्ची चौहान,रश्मि अग्निहोत्री,नलिनी बाजपेयी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।