Newsbeat छतीसगढ़ की खबरें साहित्य कला जगत की खबरें

भण्डारपुरी धाम में पुस्तकों का विमोचन एवं भव्य कवि-सम्मेलन सम्पन्न

रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर) छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला रायपुर के जनपद पंचायत आरंग अन्तर्गत गुरु घासीदास बाबा की कर्मस्थली भण्डारपुरी धाम के सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के विशाल हाल में 22 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के तत्वावधान में साहित्य वाचस्पति- डाॅ. किशन टण्डन क्रान्ति की 2 पुस्तकों का विमोचन करतल ध्वनि के बीच वरिष्ठ साहित्यकारों, सन्तजनों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इन पुस्तकों में “अग्निपथ के राही” सम्पादकीय राष्ट्रीय साझा काव्य-संग्रह और “सवनाही” छत्तीसगढ़ी कहानी-संग्रह शामिल हैं।

“अग्निपथ के राही” राष्ट्रीय साझा काव्य-संग्रह में शामिल 40 साहित्यकारों को शासन द्वारा पंजीकृत राज्य स्तरीय समिति – छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा “कलमकार अग्निपथ सम्मान-2023” प्रदान किया गया।

सर्वप्रथम भण्डारपुरी धाम के विशाल गुरुद्वारा के गर्भगृह में माथा टेककर निरन्तर प्रज्जवलित सत्यज्योति का दर्शन कर गुरु सोमेश बाबा के सानिध्य में सत्संग किया गया। गुरुजी ने साहित्यिक कार्यों की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा करते हुए सभी कलमकारों को निरन्तर प्रगतिपथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दीं। उन्होंने कहा- “सत्य के मार्ग पर चलकर ही धर्मनीति और राजनीति कल्याणकारी हो सकती है। साहित्य सृजन का लक्ष्य भी जन जागृति एवं लोक कल्याण है।”

तत्पश्चात हायर सेकेण्डरी स्कूल हाल में सन्त गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण पश्चात मंचस्थ अतिथियों एवं साहित्यकारों का सम्मान पुष्पाहार एवं गुलदस्ता भेंट कर किया गया। पश्चात कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। कवि सम्मेलन में रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, मुंगेली सहित प्रदेश भर से पधारे दर्जन भर जाने माने कवियों एवं साहित्यकारों ने शिरकत की और अपनी कविताओं से जनमानस में समा बांधा। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिए।

 

कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के संस्थापक-अध्यक्ष साहित्य वाचस्पति डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति ने कहा- “गुरुजी के आशीर्वाद तथा आप सबकी शुभकामनाओं से हमने छ्ह माह में मंच के बैनर तले 17 पुस्तकों का विमोचन कर कवि सम्मेलन का डबल हैट्रिक लगा दिया है। यह निरन्तर जारी रहेगा।” कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. गोवर्धन मार्शल, मीडिया प्रभारी मणिशंकर दिवाकर गदगद, महासचिव जगतारन प्रसाद डहरे, सचिव मनोज खाण्डे मन, संयुक्त सचिव एवं संकलनकर्ता सुरजीत टण्डन, बूँदराम जांगड़े, गणेश महन्त नवलपुरिहा, देव मानिकपुरी, जलेश्वरी गेंदले, भारती नंदनी इत्यादि साहित्यकारों ने मनभावन रचनाएँ पढ़ीं। इस अवसर पर भण्डारपुरी के प्रतिष्ठित नागरिक अनूपकुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार बंजारे, जगमोहन गायकवाड़, नितेश कुमार एवं काफी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

उपस्थित साहित्यकारों के अलावा गणमान्य नागरिकों एवं विद्यार्थियों को डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति द्वारा रचित पुस्तकें- ‘बराबरी का सफर’ काव्य-संग्रह एवं ‘सवनाही’ कहानी-संग्रह का निःशुल्क वितरण किया गया। विद्यार्थी गण पुस्तकें प्राप्त होने से काफी खुश नजर आए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत भण्डारपुरी धाम के सरपंच तेजसिंह डहरिया का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन कवि जगतारन प्रसाद डहरे ने किया। आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि अनूप जी ने किया।

 

 

छत्तीसगढ़ कलमकार मञ्च के तत्वावधान में विमोचित पुस्तकें :-

1. 07/08/2022 को गिरौदपुरी धाम में-
1. रंग बिरंगी पेंसिलें (बाल कविता- संग्रह) : डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

2. ग्राम्य-पथ (कहानी-संग्रह) : डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

3. किशन टण्डन क्रान्ति (समीक्षात्मक ग्रन्थ) : सुरजीत

4. सतनाम हमर पहिचान (साझा काव्य-संग्रह) : सम्पादक- डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

2. 11/09/2022 को कुटेला धाम में –
1. मुट्ठी भर तिनके (काव्य-संग्रह) : डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

2. दस्तक (लघुकथा- संग्रह) : डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

3. 30/10/2023 चक्रवाय धाम में :-
1. उजाले की ओर (कहानी-संग्रह) : डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

2. छत्तीसगढ़ पर्यटन महिमा (काव्य-संग्रह)

3. माटी मोर मितान (साझा काव्य- संग्रह) : सम्पादक- डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

4. 08/11/2022 पचरी धाम :-
1. माटी के रंग (काव्य-संग्रह) : डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

2. माँ (साझा काव्य-संग्रह) : सम्पादक- डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

5. *25/12/2022 खड़ूवापुरी धाम में :-
1. पनघट (काव्य-संग्रह) : डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

2. ककहरा (लघुकथा-संग्रह) : डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

3. नवा बिहनिया (छत्तीसगढ़ी कहानी-संग्रह) : डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

4. मेरी कलम से (साझा काव्य-संग्रह) : सम्पादक- डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

6. 22/01/2023 भण्डारपुरी धाम :-
1. सवनाही (छत्तीसगढ़ी कहानी-संग्रह) : डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

2. अग्निपथ के राही (साझा काव्य-संग्रह) : सम्पादक- डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति

अब तक कुल विमोचित/लोकार्पित पुस्तकें- 17

LEAVE A RESPONSE

error: Content is protected !!