मणिशंकर दिवाकर को कलमकार अग्निपथ सम्मान से सम्मानित
रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर)। ग्राम भंडारपुरी तहसील आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ कवि सम्मेलन व उपरोक्त दोनों किताबों का विमोचन किताबों का विमोचन वही कराया गया जहाँ प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. गोवर्धन मार्शल, मीडिया प्रभारी मणिशंकर दिवाकर गदगद, महासचिव जगतारन प्रसाद डहरे, सचिव मनोज खाण्डे मन, संयुक्त सचिव एवं संकलनकर्ता सुरजीत टण्डन, बूँदराम जांगड़े, गणेश महन्त नवलपुरिहा, देव मानिकपुरी, जलेश्वरी गेंदले, भारती नंदनी इत्यादि साहित्यकारों ने मनभावन रचनाएँ पढ़ीं।
इस अवसर पर भण्डारपुरी के प्रतिष्ठित नागरिक अनूपकुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार बंजारे, जगमोहन गायकवाड़, नितेश कुमार, सत्तू जांगडे पुजारी चारभाठा, गेण्ड्रे सर एवं काफी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहें अन्य जिलों से साहित्यकार उपस्थित हुए जहाँ 40 साहित्यकारों के साथ मणिशंकर दिवाकर (अधिवक्ता) गदगद हास्य कवि बेमेतरा को कलमकार अग्निपथ सम्मान 2023 से सम्मानित किया जहाँ सभी मित्र साथीगण रमेश कुमार रसिय्यार, गुरूदयाल कुर्रे, करण गेण्ड्रे, महेंद्र प्रताप सिंह, राजेश मिरी, आशीष जोशी, गजेंद्र जांगडे, सुर्य देव टोण्ड्रे, गुरू जनो ने शुभकामनाएं दी।