रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर)। बसना स्थित मंगल भवन में नीलांचल काव्यांजली का विमोचन गरिमामयी आयोजन में संपन्न हुआ। जिसमें स्थानीय के साथ छत्तीसगढ़ के कई नामचीन साहित्यकार शामिल हुए।
सरस्वती वंदना से की शुरूआत
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सम्पत अग्रवाल जो कि नीलांचल समिति महासमुंद बसना के संस्थापक है,उपस्थित थे। विशेष आतिथ्य-हबीब खान (गजलकार) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल महंत (गीतकार) की विशेष उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गयी। मां सरस्वती वंदना श्रीमती भारती पटेल भावी के द्वारा सुमधुर गीत पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते आयोजन जिसके लिए आयोजित रहा साझा संकलन नीलांचल काव्यांजली का विमोचन किया गया।
नीलांचल काव्यांजली बांटी
शुभ बेला पर संपादक डिजेंद्र कुर्रे कोहिनूर,सह संपादक मणीशंकर दिवाकर गदगद के संकलित संकलन का भव्य रूप से सभी नीलांचल समिति के अध्यक्ष संथापक डॉ. सम्पत अग्रवालके द्वारा सभी सदस्यों को विशेष रूप से शाल श्रीफल व नीलाचंल काव्यांजली की पुस्तक का वितरण कर सभी आगंतुक कलमकारों का सम्मान किया गया।
बताते चलें इस आयोजन पर राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। वही सभी उपस्थित साहित्य कार कवियों ने ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुती देकर दर्शको का मन मोह लिया जहाँ हजारो की भीड़ रात भर लुफ्त लेते रहे।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कविता वर्मा भाठापारा, डॉ श्यामा कुर्रे भिलाई, रमेश कुमार भास्कर रसिय्यार बेमेतरा,कमल जांगड़े बेमेतरा,चौतराम टंडन बेमेतरा,लच्छन दास टंडन बेमेतरा,वेदप्रकाश खाण्डेकर बेमेतरा, ,अशोक बंजारे बेमेतरा,,मंगत रविंद्र वरिष्ठ साहित्य कार कोरबा,मणीशंकर दिवाकर बेमेतरा,नोकेश मधुकर मुंगेली,पुष्पराज देवहरे रायपुर,सुरेश बंजारे भिलाई,गणेश महंत बेमेतरा,खेमचंद कुर्रे, कविता वर्मा,सुरेश बंजारे भिलाई,रायपुर,व बसना, महासमुंद, रायगढ़,आरंग, कोसरंगी जुगेश चंद्र जी, हबीब खान जानदार शानदार गजलकार रायपुर,व प्रदेश के लगभग 45 साहित्यकारों ने उपस्थिति देकर एक स्मरणीय व प्रशंनीय कार्य किये। समापन बेला पर डिजेंद कुर्रे कोहिनूर ने आमंत्रित अतिथियों साहित्यकारों का आभार जताया।