बालोद(सशक्त हस्ताक्षर)।जिले के डोंडी लौहारा एकलव्य कालेज में मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की मांग पर उनकी समस्याओं को दूर करते हुऐ कालेज परिसर में केन्टीन का शुभारंभ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा व सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र टाक व सदस्यों के उपस्थिति में फीता काट कर शुभारंभ किया गया ।
अध्यक्ष प्रकाश शर्मा जी ने अपने उदबोधन में मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी को केन्टीन खोलवाने के लिए धन्यवाद व आभार प्रेषित किया व जय माँ दुर्गा स्वसहायता समूह खरथुली व सभी विद्यार्थियों व कालेज परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दिया,साथ ही कॉलेज में नेक की मॉक की पीयर टीम का भी आगमन हुआ, जिसमें अपर संचालक दुर्ग विश्वविद्यालय श्री सुशील चंद्र तिवारी और बोरसी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वकर्मा रहे। हेड डॉ यास्मीन परवेज ने पूरे कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया,श्री राजूलाल कोसरे ने अपना विभागीय परिचय देते हुए मॉक की टीम को अपना प्रस्तुतिकरण फ़िया,तत्पश्चात सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ने भी विभिन्न स्लाइड के माध्यम से अपने विषय को समझाया।
साथ ही हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पल्लवी शुक्ला ने भी अपने पीजी के विद्यार्थियों के सहयोग से नेक की टीम के सदस्यों का तिलक लगाकर सुमन और श्रीफल भेंट किया,,एक स्वस्थ माहौल में आज हमारे महाविद्यालय का दिन गौरवपूर्ण रहा,,नेक की टीम का आना किसी महाविद्यालय में क्यों जरूरी है इस बात का आशय बताते हुए श्री तिवारी जी ने अपने उदबोधन में कहा कि,टीम आने से शिक्षा की गुण वत्ता में सुधार आएगा और स्किल डेवलोपमेन्ट के आसार बढ़ेंगे।