रायपुर(सशक्त हस्ताक्षर)। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के तत्वाधान में राजधानी रायपुर में राज टॉकीज के सामने स्थित “शहीद स्मारक भवन” में 19 फरवरी (रविवार) को सुबह 10 बजे से सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है‚ जिसमें छ.ग. सहित देश के कई प्रांतों में निवासरत सतनामी समाज के नवयुगल प्रतिभागी पहुंचकर अपने लिए भावी मनचाहा जीवन साथी पसंद करेंगे।
मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे, अध्यक्षता प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष के.पी. खण्डे एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम दिवस 19 फरवरी को प्रतिभागियों के पंजीयन हेतु कार्यक्रम स्थल पर सुबह से विशेष काउंटर खुली रहेगी जहां अपनी दो पासपोर्ट फोटो के साथ नवयुगल प्रतिभागी के अलावा समाज की विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुष भी अपने पुनर्विवाह के लिए पंजीयन करवा सकेगें, बिना पंजीयन किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। कार्यक्रम में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर भी लगाई जा रही है जहां 20 विशेषज्ञों की टीम तैनात रहकर आने वाले सभी प्रतिभागियों व उनके परिजनों को परामर्श के साथ चिकित्सीय लाभ पहुंचाएंगे,वंही दुसरी ओर समिति की महिलाएं दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाकर ज्यादा से ज्यादा जोड़ों के बीच रिश्ता कायम करवाने अपनी भूमिका निभाएंगी।