(मनोज जायसवाल)
शिमला फेस्टिवल में ”शाश्वत उत्सर्ग” ने जीते चार राष्ट्रीय पुरस्कार
शिमला(सशक्त हस्ताक्षर)। ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा शिमला हिमाचल प्रदेश में आयोजित 67 वा अखिल भारतीय ड्रामा व डांस प्रतियोगिता 2022 जो शिमला के गेयटी थियेटर जो यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज में गिनती होती है उसमें आयोजित किया गया था।
इस प्रतियोगिता में धमतरी जिला से शाश्वत उत्सर्ग यूथ थियेटर ग्रुप ने संजय कुमार लाहिड़ी द्वारा लिखित तथा आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित नाटक काली बिल्ली जो एक मनोवैज्ञानिक अबशर्ट प्ले है का मंचन किया .इस नाटक को चार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। एक्सपेरिमेंटल नाटक में द्वितीय स्थान, ओवर ऑल द बेस्ट डिसिप्लिन टीम का अवार्ड, वेटरन नृत्य मैं तृतीय स्थान, तथा बेस्ट एक्टर का फर्स्ट कंसोलेशन पुरस्कार आकाश गिरी गोस्वामी को नाटक में दीपक की भूमिका में प्राप्त हुआ जिसमें आकाश गिरी ने एक साइको शोधार्थी छात्र की भूमिका निभाई है. साथ ही इस नाटक में रामू काका की भूमिका में वीरेंद्र कुमार कुंजाम , पिता की भूमिका में दुष्यंत कुमार सिन्हा एवं डॉक्टर के भूमिका में गेवेंद्र सिंह कॉमड़े में अपने अपने किरदार के साथ न्याय किया ।
संगीत संयोजन आशीष साहू ,ब्रोशर चित्रांकन मो, मुख्तार खान ,संगीत संचालन मनीष कोटवानी, प्रकाश संचालन नटवर कन्नौजे ,मेकअप वासुदेव साहू ,मंच सज्जा रवि कुमार साहू ,सामग्री निर्माण लक्ष्मी नारायण सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, वेशभूषा निर्माण व संयोजन शंकर कुमार दास ने किया .साथ ही वेटरन नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है . इस अवसर पर हमारे समूह के कलाकार मनीष कोटवानी ने ऑल इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सुदर्शन गौर की जीवंत रंगोली बनाई जो शिमला में चर्चा का केंद्र बिंदु रहा उनके रंगोली कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया।
शाश्वत उत्सर्ग थिएटर ने छत्तीसगढ़ शासन की युवा महोत्सव और देश के अनेक हिस्सों में हर वर्ष दूर-दूर तक नाटकों का मंचन करते है व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर जिला को गौरवान्वित किया है। यह थियेटर ग्रुप धमतरी में लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा, स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण रक्तदान नेत्रदान सीवर सेप्टिक टैंक की सुरक्षा व सफाई कोरोना जागरूकता व टीकाकरण आदि नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर जिला में अनेक प्रस्तुतियां दी है .
इस उपलब्धि पर शाश्वत उत्सर्ग युथ थिएटर ग्रुप के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों के साथ-साथ सुरजीत नवदीप, कुमेश्वर कुमार , पीवी पराड़कर, मदन मोहन दास, भूषण सेठिया, पद्माकर वाईकर वीरेंद्र कुमार साहू ,रवि कांत गजेंद्र, सुनील भट्टाचार्य, मनुराज पचौरी, राजेंद्र सोनी, सरिता दोशी ,डमन लाल ध्रुव प्रदीप साहू दिव्या सिन्हा के साथ-साथ रंग प्रेमियों ने कलाकारों को बधाई दी है