
स्पर्श नेकी की कुटिया में आम रूप से सभी के सहयोग से प्राप्त 10,000 से अधिक कपड़ों का उत्साह पूर्वक निःशुल्क वितरण किया गया । शिविर 4 बजे से शुरू होकर संध्या 6 बजे तक चलता रहा। सभी हितग्राही प्रसन्नता पूर्वक अपने पसंदीदा कपड़े लेते रहे ।
लोगों के चेहरे में खुशियां दिखाई दी।नेकी की कुटिया में अभी भी लगभग तीन हजार से अधिक कपड़े हैं तथा खुले मन से दानदाताओं द्वारा कपड़े निरंतर नेकी की कुटिया में दान किया जा रहा है। स्पर्श नेकी की कुटिया में शेष बचे कपड़ों को 8 मई को मातृदिवस के अवसर पर अम्बेडकर चौक में वितरित करने का स्पर्श परिवार का अगला लक्ष्य है। नेकी की कुटिया में मिलने वाले कई कपड़े एकदम नए ही रहते हैं ।
स्पर्श परिवार सभी दानदाताओं को बहुत बहुत साधुवाद सहित अपील करती है कि कपड़ों का दान करते समय हितग्राहियों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए साफ-सुथरे वा सही सलामत कपड़े ही देवें।अभी तक 47000 से अधिक कपड़ों का वितरण विभिन्न शिविरों के माध्यम से किया जा चुका है।
इस विशाल शिविर में दीपमाला साहू, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. राकेश सोनी , डॉ. भूपेन्द्र सोनी, डॉ. राकेश साहू , आशीष शर्मा, गोपाल ताम्रकार, श्रीमती संजु बड़जात्या, श्री दिलीप बड़जात्या, डॉ. देवेश सिन्हा आदि सदस्य उपस्थित रहे।